गिरिडीह : साक्षरता अभियान में कार्यरत 716 पंचायत प्रेरकों को 20 माह से मानदेय नहीं मिला है. इसी प्रकार प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों का भी 22 माह से मानदेय बकाया है. मानदेय भुगतान नहीं होने के कारण पंचायत प्रेरकों व प्रखंड साक्षरता प्रबंधकों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है. ऐसे लोगों ने जिला साक्षरता सचिव सह डीएसइ से मानदेय भुगतान कराने की गुहार लगायी है.
जमुआ प्रखंड के बीपीएम नंदलाल पांडेय का कहना है कि रमजान के मौके पर भी कई पंचायत प्रेरकों को मानदेय नहीं दिये जाने से उन्हें आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है. मानदेय के लिए राज्य साक्षरता मिशन से भी गुहार लगायी जा चुकी है और शीघ्र मानदेय मद में आवंटन देने की मांग की गयी है.