गिरिडीह : ट्रेन से कटकर इंडियन नेवी के एक जवान की मौत हो गयी. मृतक मुफस्सिल थाना इलाके के मंगरोडीह निवासी 26 वर्षीय प्रकाश शर्मा (पिता लखन शर्मा) है. बताया जाता है कि प्रकाश मुंबई में पदस्थापित था और वोट देने के लिये 12 मई को अपने घर आया था. मंगलवार को ही रिश्ते के लिए लड़की वाले उसे देखने आनेवाले थे.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह जरियागादी रानी सती मंदिर के पास लोगों की नजर पटरी पर पड़े शव पर पड़ी. मृतक की गर्दन धड़ से अलग हो चुकी थी. बाद में मृतक की पहचान हुई तो सूचना पर परिजन घटनास्थल पहुंचे. खबर पाकर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने अनि अयोध्या प्रसाद को दलबल के साथ घटनास्थल पर भेजा. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया.