बगोदर : बगोदर पुलिस ने सोमवार की रात बगोदर थाना क्षेत्र के लेडमरी करंबा के पास से करीब तीन लाख रुपये के तार के साथ एक ट्रक को जब्त कर लिया है़ इस दौरान राजकुमार साव, ग्राम चुटिआरो, जिला कोडरमा को गिरफ्तार किया गया है़ बगोदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के करंबा गांव के समीप कुछ लोग एक ट्रक पर इलेक्ट्रिक तार की चोरी कर भागने का प्रयास कर रहे है़.
मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचने पर पाया कि पाया कि ट्रक नंबर जेएच 05एए-4055 पर एल्यूमीनियम का तार लदा हुआ है़ तार को मंटू शर्मा, जालेश्वर साहू, छोटू सिंह पहलवान, प्रकाश साव, ग्राम रीतुडीह बोकारो लेकर भागने का प्रयास कर रहे थ़े. ये लोग अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे हैं, जबकि राजकुमार साव को गिरफ्तार किया गया है.बगोदर पुलिस पूछताछ कर रही है़.