29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर दे दी जान

जंगल में मिले दाेनों के शव पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का कर रही इंतजार पीरटांड़ : बाली उम्र में प्रेम हुआ और जब शादी में उम्र बाधा बनी तो प्रेमी युगल ने अपनी जान दे दी. घटना पीरटांड़ थाना इलाके के देवानडीह गांव की है. मृतकों में देवानडीह के भेलवाडीह टोला का 13 वर्षीय किशोर और […]

जंगल में मिले दाेनों के शव

पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का कर रही इंतजार

पीरटांड़ : बाली उम्र में प्रेम हुआ और जब शादी में उम्र बाधा बनी तो प्रेमी युगल ने अपनी जान दे दी. घटना पीरटांड़ थाना इलाके के देवानडीह गांव की है. मृतकों में देवानडीह के भेलवाडीह टोला का 13 वर्षीय किशोर और व झरहा गांव की 12 साल की लड़की है. दोनों के शव देवानडीह गांव के बगल के जंगल में शनिवार की सुबह छह बजे मिले.

सुबह देवानडीह गांव की एक महिला जंगल की ओर गयी थी. वहां एक ही स्थान पर दोनों नाबालिग को गिरा हुआ देखकर उसने शोर मचाया तो गांव के लोग जुटे. ग्रामीण के पहुंचने के पूर्व लड़की की मौत हो चुकी है, जबकि लड़के की सांस चल रही थी. लोग लड़के को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रही रहे थे कि उसने भी दम तोड़ दिया. घटनास्थल पर ग्रामीणों को एक प्लास्टिक में जहर मिला. इससे स्पष्ट हो गया कि दोनों ने जहर खाकर जान दी है. इसकी सूचना दोनों के परिजनों के साथ पुलिस को दी गयी.

सूचना पर पीरटांड़ थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार राय, अनि अनीश पांडेय और सअनि राम बिनोद सिंह पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा गया.

एक साथ कोचिंग जाते थे दोनों : लड़का कक्षा नौ और लड़की कक्षा सात की छात्रा थी. साथ में ही दोनों कोचिंग करने जाते थे. बताया जाता है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था, लेकिन उम्र कम होने के कारण दोनों की शादी नहीं हो पा रही थी. आशंका जतायी जा रही है कि इसी बात से परेशान होकर दोनों ने जहर खाकर जान दे दी. पुलिस ने इस मामले पर मृतकों के परिजनों से भी पूछताछ की है.

दोनों के पिता हैं मजदूर : दोनों मृतकों के पिता मजदूरी करते हैं. लड़के के पिता का कहना है कि उसका बेटा शुक्रवार की शाम को ही घर से निकला था. शनिवार की सुबह उसे पता चला कि उसने जहर खाकर जान दे दी है. कहा कि उसे यह भी नहीं पता था कि उसके पुत्र का प्रेम किसी से चल रहा है. वहीं लड़की के पिता ने बताया कि काम के लिए पिछले चार दिनों से वह गांव से बाहर था. उसकी बेटी कब घर से निकली और क्यों जहर खायी इसकी जानकारी उसे नहीं है. इधर, पीरटांड़ पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी जानकारी मिल सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें