डुमरी : केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत का मंगलवार को डुमरी के वनांचल चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया. श्री भगत देवघर से रांची लौटने के क्रम में कुछ देर के लिए वनांचल चौक के पास रूके थे. उनके डुमरी पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का फूल-मालाओं से स्वागत किया.
मौके पर समाजसेवी व भाजपा नेता सुरेंद्र बर्मन, प्रदीप शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष लाल मोहन महतो, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कृष्णकांत शर्मा, जिप सदस्य प्रशांत जायसवाल, प्रदीप जैन, अमिताभ जायसवाल, युगल किशोर यादव, दिनेश महतो, जयप्रकाश यादव, नीलकंठ महतो, महावीर सिंह, उत्तीमचंद पंडित, रवींद्र किशोर, शिबू सिन्हा आदि उपस्थित थे.