मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नया पुल सिहोडीह के पास बजरंग दल व विहिप के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नया पुल सिहोडीह के पास गुरुवार की सुबह विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दो ट्रक को पकड़ा, जिसपर 59 मवेशी लदे हुए थे. क्षमता से अधिक मवेशी लदे रहने पर आक्रोशित लोगों ने दोनों वाहनों के चालकों को पकड़ लिया. सूचना पर नगर थाना पुलिस पहुंची और मवेशियों को गोशाला लाया गया.
मामले को लेकर नगर थाना में जिला गौ रक्षा प्रमुख रवि शंकर पांडेय के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में कहा गया कि दोनों ट्रकों में क्षमता से अधिक मवेशी लदे थे, जो पशु क्रूरता अधिनियम का उल्लंघन है.
वाहन चढ़ाने की कोशिश का आरोप : विहिप व बजरंग दल के संयोजक मनोज सिंह, नगर अध्यक्ष रितेश पांडेय, नगर मंत्री शिवशक्ति साहा ने बताया कि दोनों वाहन पचंबा की तरफ से होते हुए गिरिडीह की ओर जा रहे थे. इस दौरान जब कार्यकर्ताओं ने वाहन को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने उन पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया और वहां से भाग निकले. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने दोनों वाहनों का पीछा किया और पुन: झंडा मैदान के पास रोकने का प्रयास किया, लेकिन यहां भी वे लोग वाहन को चकमा देकर भाग निकले.
हालांकि, बाद में बरगंडा नया पुल के पास वाहनों को पकड़ा गया. इधर, ट्रक के चालक प्रेमचंद यादव ने बताया कि वाहनों में जो पशु लोड थे उन्हें वे सब पशु मेला एवं हाट चौसा बक्सर (बिहार) से लेकर देवघर डेयरी लेकर जा रहे थे. बताया कि वाहनों में 40 गाय व 19 बछड़ा लोड है. बताया कि मवेशियों को लाने- ले जाने का कागजात भी उसके पास है.