22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलितों व आदिवासियों पर बढ़ा है हमला : राजकुमार

बेंड्रो में भाकपा माले का मिलन समारोह गावां : गावां प्रखंड स्थित सांख पंचायत के बेंड्रो में भाकपा माले की ओर से मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता इंनौस के अखिलेश यादव व संचालन दुखन साहा ने किया. मौके पर मुख्य रूप से क्षेत्र के विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे. विधायक ने […]

बेंड्रो में भाकपा माले का मिलन समारोह

गावां : गावां प्रखंड स्थित सांख पंचायत के बेंड्रो में भाकपा माले की ओर से मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता इंनौस के अखिलेश यादव व संचालन दुखन साहा ने किया. मौके पर मुख्य रूप से क्षेत्र के विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे. विधायक ने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार से गठबंधन का बनाया जा रहा है, वह जमीनी न होकर दिल्ली का है. झाविमो भाजपा की बी टीम के रूप में काम कर रही है.

यह सदैव भाजपा को मजबूत करने के लिए ही काम करती है. जनता के मुद्दों को ले बाबूलाल मरांडी ने कभी संघर्ष नहीं किया. देश में भाजपा के शासनकाल में दलितों, आदिवासियों व अकलियतों पर हमला बढ़ा है. प्रशासन द्वारा ढिबरा मजदूरों पर ज़ुल्म किया जा रहा है. एक तरफ सरकार रोजगार नहीं दे रही है, दूसरी तरफ रोजगार को छीना जा रहा है.

सरकार द्वारा लगातार संस्थाओं पर हमला किया जा रहा है. चाहे आरबीआइ हो या अन्य संस्थान. कोई भी सुरक्षित नहीं है. सरकार द्वारा किसानों की जमीन छीनकर अंबानी-अंडाणी को देने की साज़िश रची जा रही है. इन तमाम मुद्दों को लेकर सभी को गोलबंद होने की जरूरत है. मिलन समारोह में कई लोगों ने माले की सदस्यता भी ग्रहण की.

विधायक ने पार्टी का झंडा देकर सभी का स्वागत किया. मौके पर आरवाइए अध्यक्ष सकलदेव यादव, प्रदीप यादव, राजेंद्र दास, विजय रविदास, बहादुर दास, प्रकाश दास, कारू चौधरी, सरयू यादव, नरेश दास, गोविंद राय, महेंद्र यादव, मुखदेव यादव, दिलीप यादव, सदानंद यादव, सौरव यादव, राकेश यादव, गणेश यादव, जीतू यादव, राहुल यादव, अजय यादव, चंद्रिका यादव, रोहित कुमार, महेश कुमार, पवन कुमार, संदीप कुमार, भुवनेश यादव, केशो यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें