गिरिडीह : शहर की उपनगरी पचंबा स्थित तेतरिया मैदान में रविवार को भाजपा के शक्ति केंद्र सम्मेलन पार्टी के कई दिग्गज जुटेंगे. इसमें झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास व उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शिरकत करेंगे. तीन लोकसभा क्षेत्र धनबाद, गिरिडीह व कोडरमा के भाजपा कार्यकर्ताओं के इस शक्ति केंद्र सम्मेलन में लोस चुनाव जीतने को लेकर मंथन किया जाएगा. कार्यक्रम स्थल पर बने मंच व पंडाल को भाजपा के झंडे की तरह रंग दिया गया है.
वहीं शहर के सभी चौक-चौराहों को भाजपा के झंडों से पाट दिया गया है. सम्मेलन में दोनों मुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश स्तर के कई भाजपा के दिग्गज नेता शिरकत करेंगे. वहीं तीन लोस क्षेत्र के तीन सांसद व 11 विधायक भी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा तीनों लोकसभा के 11600 पंचायत स्तर के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे. सम्मेलन में भाजपा के दिग्गज आनेवाले लोस चुनाव में झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने को लेकर मंथन करेंगे.