गांडेय : स्काॅर्पियो से शराब की तस्करी करनेवालो दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. जेल भेजे गये लोगों में पचंबा निवासी धनंजय कुमार व गांडेय के गादी सिरसिया निवासी बीरेंद्र पंडित शामिल हैं.
बताया जाता है कि एसपी को मिली सूचना पर बुधवार की देर रात को एसडीपीओ जीतबाहन उरांव के नेतृत्व में गठित टीम ने डाकबंगला रोड के पास एक स्कार्पियो को पकड़ा था. जब वाहन की तलाशी ली गयी तो उससे 13 पेटी विदेशी शराब बरामद की गयी. पूछताछ में पता चला कि दोनों व्यक्ति स्काॅर्पियो से ही शराब की तस्करी करते हैं.
पुलिस अब यह पता लगा रही है कि शराब नकली है या असली और शराब को कहां पर लोड किया गया था. इस मामले को लेकर गांडेय थाना कांड संख्या 07/2019 दर्ज कर दोनों व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
इंस्पेक्टर आरके राणा ने बताया कि वाहन से बरामद शराब पर हरियाणा का होलोग्राम चिपका हुआ है और बिक्री सिर्फ हरियाणा में किये जाने की बात का जिक्र है. इस मामले में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है.