Advertisement
गिरिडीह : कंप्यूटर सेंटर में बन रहा था फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस
प्रिंटिंग मशीन, कंप्यूटर, नकली लाइसेंस समेत कई कागजात बरामद, एक युवक गिरफ्तार गिरिडीह : नगर पुलिस ने भंडारीडीह में शनिवार को कंप्यूटर स्टडीज सेंटर में छापेमारी कर भारी संख्या में नकली कागजात व प्रमाण पत्र बरामद किया. यहां नकली ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, मार्क्सशीट, वाहन पंजीयन कार्ड बनाने का गोरखधंधा चल रहा था. सेंटर के […]
प्रिंटिंग मशीन, कंप्यूटर, नकली लाइसेंस समेत कई कागजात बरामद, एक युवक गिरफ्तार
गिरिडीह : नगर पुलिस ने भंडारीडीह में शनिवार को कंप्यूटर स्टडीज सेंटर में छापेमारी कर भारी संख्या में नकली कागजात व प्रमाण पत्र बरामद किया. यहां नकली ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, मार्क्सशीट, वाहन पंजीयन कार्ड बनाने का गोरखधंधा चल रहा था. सेंटर के संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह कार्रवाई डीएसपी मुख्यालय टू संतोष कुमार मिश्र के दिशा-निर्देश में नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो व उनकी टीम ने की है. बताया जाता है कि डीएसपी टू को यह सूचना मिली थी कि भंडारीडीह में होटल मीर के बगल में कंप्यूटर स्टडीज सेंटर संचालित है.
यहां पर नकली ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जाता है. इसी सूचना पर डीएसपी के साथ नगर थाना प्रभारी दोपहर लगभग 12 बजे दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस की टीम जब दुकान में पहुंची तो संचालक मो. इश्तियाक भी वहीं मिला. जब दुकान को खंगाला गया तो कई नकली ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन कार्ड, आधार कार्ड, फोटोग्राफ्स, मार्क्सशीट, लैपटॉप, प्रिंटिंग मशीन बरामद की गयी.
असली और नकली में फर्क करना था मुश्किल : बताया जाता है कि इस दौरान पुलिस ने जिन ड्राइविंग लाइसेंस को बरामद किया है, उन्हेें काफी बारीकी से बनाया गया था. लाइसेंस में बजाप्ता चिप लगा हुआ है और बार कोड के साथ-साथ पदाधिकारी व लाइसेंसधारी का हस्ताक्षर भी स्कैन कर प्रिंट किया हुआ है.
इस लाइसेंस को बार-बार देखने पर भी कोई नहीं कह सकता था कि यह नकली है. इतना ही नहीं लाइसेंस के क्यूआर कोड को स्कैन करने पर भी गड़बड़ी पकड़ में नहीं आ रही थी. यही स्थिति मौके पर मिले आधार कार्ड व वाहन के रजिस्ट्रेशन कार्ड का भी है. दोनों कार्ड भी देखने में पूरी तरह से असली लग रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement