गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगमनरायडीह मोड़ के समीप सोमवार की देर रात एक बोलेरो वाहन पलट गया. इस घटना में तीन लोग घायल हो गये हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया.
बताया जाता है कि ओआर11जे/7844 नंबर के एक बोलेरो वाहन पर तीन लोग सवार होकर कटिहार (बिहार) से उड़िसा जा रहे थे. रात तकरीबन दो बजे वाहन चालक को नींद आ गयी और उक्त वाहन थाना क्षेत्र के जगमनरायडीह मोड़ के पास पलट गया. घटना में वाहन पर सवार तीन लोग जख्मी हो गये.
घटना के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद तीनों घायल वापस चले गये. घायलों ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी. हालांकि पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है.