19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगोदर : लाइन होटल में चल रहा था गोरखधंधा, पुलिस ने मारा छापा, मिलावटी सरसों तेल के कारोबार का खुलासा

बगोदर : बगोदर में मिलावटी सरसों तेल बनाने के गोरखधंधे का खुलासा मंगलवार को हुआ है. यह खुलासा बगोदर-सरिया एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो की अगुआई में की गयी छापेमारी से हुआ. पुलिस ने मौके से 45 टीन पाम ऑयल(ताड़ का तेल) और इससे बनाये ये पांच टीन सरसों तेल बरामद किया गया. यह कार्रवाई बगोदर […]

बगोदर : बगोदर में मिलावटी सरसों तेल बनाने के गोरखधंधे का खुलासा मंगलवार को हुआ है. यह खुलासा बगोदर-सरिया एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो की अगुआई में की गयी छापेमारी से हुआ. पुलिस ने मौके से 45 टीन पाम ऑयल(ताड़ का तेल) और इससे बनाये ये पांच टीन सरसों तेल बरामद किया गया.
यह कार्रवाई बगोदर थाना क्षेत्र के औंरा में स्थित महतो लाइन होटल में की गयी है. बताया जाता है कि बाहर से पाम ऑयल मंगा कर होटल में सरसों तेल में मिलावट की सूचना एसडीपीओ को मिल रही थी. इस सूचना पर मंगलवार की दोपहर एसडीपीओ अचानक होटल में आ धमके. एसडीपीओ के साथ थाना प्रभारी पृथ्वी सेन दास, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उमाशंकर सिंह भी शामिल थे.
विधि संगत होगी कार्रवाई: एसडीपीओ
एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो ने बताया कि छापेमारी में मिलावट के इस अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है. होटल संचालक कोकील महतो के विरुद्ध नियम संगत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. संचालक को गिरफ्तार किया जायेगा.
कई लोग हैं शामिल : बताया जाता है कि मिलावट के इस गोरखधंधे में कई लोग शामिल हैं. मिलावटी सरसों तेल बनाने का काम बिहार के मजदूरों से कराया जाता है. वहीं पाम ऑयल को भी दूसरे प्रदेश से मंगाया जाता है. पता चला है कि यहां पर बनाये गये मिलावटी सरसों तेल को जिले के विभिन्न हिस्से में भी भेजा जाता है.
छापेमारी के बाद मचा हड़कंप, भागा संचालक
दोपहर लगभग 12 बजे एसडीपीओ दलबल के साथ जैसे ही होटल पहुंचे तो हडकंप मच गया. एसडीपीओ ने वहां पर कार्यरत मजदूरों से पूछताछ शुरू की तो मौके का फायदा उठाकर संचालक भाग निकला.
इस दौरान मजदूरों ने बताया कि यहां पर पाम ऑयल से सरसों तेल बनाया जाता है. इस तेल का उपयोग ग्राहकों के भोजन के लिये भी किया जाता है. बाद में एसडीपीओ होटल के नीचे अवस्थित कमरे में गये तो वहां पर सरसों तेल बनाने का केमिकल व कई डिब्बा के साथ तैयार तेल भी मिला. इसके बाद होटल से ठीक सटे कमरे में जब पदाधिकारी गये तो वहां पर भी पाम ऑयल का टीन मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें