Advertisement
कोयला लदी मालगाड़ी में मिला युवक का शव, करंट से गयी जान, परिजनों ने बताया मानसिक बीमार
सरिया/हजारीबाग रोड : कोयला लदी मालगाड़ी में करंट लगने से एक युवक की जान चली गयी. इसका खुलासा मंगलवार की सुबह हुआ. बताया जाता है कि हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन प्रबंधक को सूचना मिली थी कि गोमो से कोडरमा की ओर जा रही कोयला लदी मालगाड़ी (केपीएसएच)के एक डिब्बे में एक शव पड़ा है. सूचना […]
सरिया/हजारीबाग रोड : कोयला लदी मालगाड़ी में करंट लगने से एक युवक की जान चली गयी. इसका खुलासा मंगलवार की सुबह हुआ. बताया जाता है कि हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन प्रबंधक को सूचना मिली थी कि गोमो से कोडरमा की ओर जा रही कोयला लदी मालगाड़ी (केपीएसएच)के एक डिब्बे में एक शव पड़ा है.
सूचना पर ट्रेन को हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में पूर्वाह्न 11:28 बजे रोका गया. जांच की गयी तो डिब्बे में युवक का शव मिला. मृतक की शिनाख्त निमियाघाट थाना क्षेत्र के करमाटोंगरी गांव निवासी 20 वर्षीय सूरज महतो (पिता गोवर्धन महतो) के रूप में की गयी. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पहुंच गये.
जहां स्टेशन प्रबंधक तथा आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी के नेतृत्व में उक्त शव को ट्रेन से उतारा गया. जीआरपी गोमो को इसकी सूचना दी गयी. इस संबंध में मृतक के पिता गोवर्धन महतो ने बताया कि उनका इकलौता पुत्र सूरज 10 वर्षों से मानसिक रूप से बीमार था. वह इधर-उधर भटकता रहता था. कहा कि संभवत: किसी स्टेशन में उक्त गाड़ी खड़ी हुई होगी और सूरज चढ़ रहा होगा इसी दौरान बिजली तार के संपर्क में आ गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement