सरिया/हजारीबाग रोड : सरिया पुलिस ने शुक्रवार की सुबह लुतियानो-दोदलो पथ पर एक अज्ञात शव को बरामद किया है़ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. जानकारी के अनुसार दोदलो जाने वाली कच्ची सड़क से कुछ दूर पर शुक्रवार की सुबह कुछ लोगों ने एक व्यक्ति के शव को देखा. तत्काल की सूचना सरिया पुलिस को दी गयी. मौके पर सरिया पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. व्यक्ति की उम्र लगभग 30 वर्ष बतायी जा रही है.
वहीं व्यक्ति काले व सफेद रंग की शर्ट व ब्लू रंग की जिंस पहने हुए था. साथ ही गरदन पर किसी धारदार हथियार के चोट का निशान भी है. आशंका जतायी जा रही है कि किसी ने हत्या कर शव को यहां फेंक दिया है. हालांकि सरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. थाना प्रभारी यतीन कुमार ने पत्रकारों को बताया कि उक्त शव को देखने से यह आभास हो रहा है कि शायद दो दिन पूर्व इसकी हत्या कर दी गयी है़ शव की शिनाख्त भी नहीं हो पायी है. इस संबंध में सरिया थाना में धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है़ मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है.