19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पचंबा में बनी थी टुंडी के लोधरिया बीओआइ में डाका डालने की योजना

अमरनाथ सिन्हा, गिरिडीह : धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र के लोधरिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया में डकैती की योजना गिरिडीह की उपनगरी पचंबा में बनी थी. इसका खुलासा बैंक डकैती के प्रयास में पकड़ाये गांडेय थाना क्षेत्र के महुआसिंघा के विकास कुमार सिंह उर्फ विक्की ने किया है. पुलिस को दिये बयान में विक्की ने […]

अमरनाथ सिन्हा, गिरिडीह : धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र के लोधरिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया में डकैती की योजना गिरिडीह की उपनगरी पचंबा में बनी थी. इसका खुलासा बैंक डकैती के प्रयास में पकड़ाये गांडेय थाना क्षेत्र के महुआसिंघा के विकास कुमार सिंह उर्फ विक्की ने किया है. पुलिस को दिये बयान में विक्की ने बताया है कि 24 अक्तूबर को पचंबा दुर्गा मंदिर के पास ही गांडेय के महजोरी निवासी जावेद अंसारी ने गिरोह के मेंबर को बुलाया था.
दुर्गा मंदिर के पास गिरोह के सभी सदस्य पहुंचे थे. यहीं पर जावेद ने बताया कि 25 अक्तूबर को बैंक को लूटना है. जावेद ने बताया था कि उसने बैंक को देख लिया है अब सिर्फ योजनाबद्ध तरीके से लूटपाट करनी है. जावेद की योजना के अनुसार गिरोह के सभी मेंबर 25 अक्तूबर की सुबह 8 बजे बाइक से ताराटांड़ मंदिर के पास पहुंचे थे. यहां पर जावेद पहले से पहुंच चुका था.
पेट्रोल पंप में लूट के बाद शहर में हुआ था पैसे का बंटवारा : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद गांव में स्थित बाबा पेट्रोल सेंटर में 20 सितंबर की रात को लूटपाट के बाद अपराधियों ने शहर के अरगाघाट पुल के पास ही लूट के पैसे का बंटवारा किया था. वहीं वर्ष 2017 में गिरिडीह-जमुआ रोड में जमुआ थाना क्षेत्र में स्थिति पेट्रोल पंप में लूटपाट के बाद पैसे का बंटवारा शहर के भंडारीडीह स्थित स्वर्ण सिनेमा हॉल के पास किया गया था.
विक्की ने धनबाद पुलिस को दिये फर्द बयान में इन दोनों लूटकांडों का उल्लेख करते हुए बताया है कि दोनों पेट्रोल पंप लूटकांड में जावेद अंसारी, पिंकू पांडेय, आयूष फगेड़िया भी शामिल था. जमुआ पेट्रोल पंप में लूट के बाद जो पैसे का बंटवारा हुआ,उसमें से जावेद ने उसे 7000 रुपये दिये थे.
वहीं सोनबाद पेट्रोल पंप लूटकांड के बाद जावेद ने ही उसे आठ हजार रुपये दिये थे. इधर, लोधरिया बैंक में लूट के प्रयास के मामले में पचंबा से पकड़ाये आयुष फगेड़िया ने भी पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. आयुष ने टुंडी पुलिस को बताया है कि वह पिछले दो वर्षों से इस गिरोह से जुड़ा हुआ है. यहां बता दें कि इससे पहले जून 2017 में अपने चचेरे भाई तनय के अपहरण के मामले में भी आयुष जेल जा चुका है.
चार बाइक पर सवार थे नौ अपराधी
विक्की ने पुलिस को बताया है कि ताराटांड़ मंदिर में जमा होने के बाद चार बाइक पर सवार होकर गिरोह के सभी सदस्य बैंक लूटने गये थे. विक्की की बाइक पर आयुष व जाकिर अंसारी, जावेद की बाइक पर वह गुड्डू व जावेद के साथ, एक बाइक पर पिंकू पांडेय व विभाष तो एक अन्य बाइक पर अरुण व नवीन बैठा था. दोपहर 12 बजे सभी बैंक पहुंच गये. यहां पर लूटपाट की कोशिश की ही जा रही थी कि अचानक सायरन बज गया और सभी भागने लगे. एक बाइक पर वह, गुड्डू व जावेद था. बाइक को गुड्डू चला रहा था. भागने के क्रम में महराजगंज के पास पुलिस ने बाइक को रोकने का प्रयास किया तो गुड्डू पुलिस को धक्का मारते हुए भाग निकला. हालांकि, भागने के क्रम में बरवाअड्डा रोड में पुलिस ने उसे(विकास) व गुड्डू को पकड़ लिया, जबकि जावेद भाग निकला.
गांडेय का जावेद है सरगना, गिरोह में हैं नौ सदस्य
पुलिस को दिये बयान में विक्की ने बताया है कि गांडेय थाना क्षेत्र के महजोरी का जावेद अंसारी ही लुटेरा गिरोह का सरगना है. इस गिरोह में उसके व जावेद के अलावा पचंबा थाना क्षेत्र के हंडाडीह का गुड्डू कुमार राणा, नवीन राणा, पचंबा हटिया रोड का आयुष फगेड़िया, पचंबा का पिंकू पांडेय, गांडेय के महजोरी का जाकिर अंसारी, जामताड़ा के करमाटांड़ के अरुण मंडल के अलावा विभाष भाई शामिल है. 23 वर्षीय इस आरोपी ने पुलिस को यह बताया है कि वह मैट्रिक की पढ़ाई के बाद बेगलुरु की देव कंपनी में खाना बनाने का काम करता था. वर्ष 2017 में वह गांव लौटा तो क्रिकेट खेलने के दौरान उसकी मुलाकात जावेद से हुई और दोस्ती भी हो गयी. जावेद ही उसे अपराध की दुनिया में लाया. पहली दफा उसने जमुआ के पेट्रोल पंप में लूट की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें