21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायल गार्ड की मौत, रोड जाम

बेंगाबाद/चपुआडीह : बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हुए पेट्रोल पंप के सुरक्षा गार्ड की इलाज के क्रम में धनबाद के एक निजी अस्पताल में गुरुवार की देर रात मौत हो गयी. मौत की खबर के बाद मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों व परिजनों ने बघरा के पास सड़क […]

बेंगाबाद/चपुआडीह : बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हुए पेट्रोल पंप के सुरक्षा गार्ड की इलाज के क्रम में धनबाद के एक निजी अस्पताल में गुरुवार की देर रात मौत हो गयी. मौत की खबर के बाद मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों व परिजनों ने बघरा के पास सड़क पर शव रख कर गिरिडीह-महेशमुंडा पथ को जाम कर दिया.
जाम की सूचना पर बेंगाबाद पुलिस वहां पहुंची और बीडीओ से फोन पर बातचीत की. इस पर बीडीओ ने प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाना का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग सड़क से हटे. लगभग एक घंटे सड़क जाम रहने से वाहनों की कतार लग गयी. मौके पर थाना प्रभारी फैज रब्बानी, एसआइ शमशेर आलम, एएसआइ जितेंद्र राम समेत कई मौजूद थे.
क्या है मामला : भंडारीडीह पंचायत के बघरा निवासी नागेश्वर ठाकुर (50 वर्ष) साईं फ्यूल पेट्रोल पंप में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्य कर परिवार का भरण पोषण करता था. गुरुवार की रात आठ बजे वह पंप के सामने स्थित अपने घर पर खाना खाने जा रहा था. इसी क्रम में गिरिडीह से महेशमुंडा की ओर तेज रफ्तार में आ रही ग्लैमर बाइक (जेएच 11 आर 0978) के चालक ने उसे ठोकर मार दी.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बाइक पर सवार सुजीत कुमार गुप्ता व सुजीत राम (मानजोरी पंचायत के चकरदाहर निवासी) को पकड़ लिया. दोनों ने घायल के इलाज का खर्च वहन करने की बात कहते हुए गिरिडीह के एक निजी अस्पताल में नागेश्वर ठाकुर को भर्ती कराया. गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक नागेश्वर ठाकुर के पुत्र आनंद ठाकुर ने बताया कि धनबाद ले जाने के लिए बाइक सवार सुजीत गुप्ता भी एंबुलेंस में सवार हुआ, लेकिन ताराटांड़ थाना के पास पुलिस ने वाहन को रोक उसे नीचे उतार लिया. इलाज को लेकर पैसे नहीं होने के कारण उसके पिता की मौत हो गयी. इधर, सुरक्षा गार्ड नागेश्वर ठाकुर की मौत की खबर पाकर शुक्रवार की सुबह स्थानीय मुखिया रीना कुमारी, राजेश गोप, सरयू गोप, अनिल वर्मा, दिनेश शर्मा, संतोष ठाकुर समेत कई उसके घर पहुंचे और सांत्वना दी.
दुर्घटना में दो बाइक सवार घायल:
बेंगाबाद: बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग पर मुंडराडीह के पास हुई सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार घायल हो गये. घायलों में नवडीहा ओपी के बरोटांड़ निवासी रामप्रसाद वर्मा व राजन कुमार शामिल है. दोनों को बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि दोनों बाइक पर सवार होकर बरोटांड़ से गिरिडीह जा रहे थे. मुंडराडीह के पास पीछे से आ रही एक स्विफ्ट कार ने बाइक को ठोकर मार दी. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और स्विफ्ट वाहन व दो युवकों को कब्जे में लेकर थाना ले आयी है. इधर, सदर अस्पताल में इलाजरत रामप्रसाद वर्मा की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें