22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने कई जगहों पर की पोस्टरबाजी

डुमरी : निमियाघाट थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर नक्सलियों ने रविवार की रात जमकर पोस्टरबाजी की. इस दौरान नक्सलियों ने प्रतापपुर-चपरखो रोड व टिंगरा पंचायत के कुम्हैनीडीह के समीप सड़क किनारे पोस्टरबाजी की. सोमवार की सुबह पोस्टरों को निमियाघाट पुलिस ने चपरखो जाने के रास्ते से हटा दिया. कुम्हैनीडीह के समीप भाकपा माओवादी निवेदित […]

डुमरी : निमियाघाट थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर नक्सलियों ने रविवार की रात जमकर पोस्टरबाजी की. इस दौरान नक्सलियों ने प्रतापपुर-चपरखो रोड व टिंगरा पंचायत के कुम्हैनीडीह के समीप सड़क किनारे पोस्टरबाजी की. सोमवार की सुबह पोस्टरों को निमियाघाट पुलिस ने चपरखो जाने के रास्ते से हटा दिया. कुम्हैनीडीह के समीप भाकपा माओवादी निवेदित पोस्टर में पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर पीएलजीए में भर्ती अभियान तेज करने की बात कही गयी है. माओवादी पार्टी का स्थापना दिवस मनाने की तैयारी में जुटे है.
पीरटांड़. भाकपा माओवादी संगठन अपना स्थापना दिवस मना रहा है. 14 सितंबर से 21 सितंबर तक चलने वाले स्थापना दिवस को लेकर नक्सली लगातार पोस्टरबाजी कर रहे हैं. सोमवार को भी पीरटांड़ के विभिन्न इलाके में पोस्टरबाजी की गयी. पोस्टर व बैनर में माओवादियों ने पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर युवक-युवतियों को पीएलजीए में भर्ती होने, छापामार युद्ध को चलायमान युद्ध में बदलने, बर्बर सामरिक अभियान ऑपरेशन ग्रीन हंट को पूरी तरह परास्त करने के खातिर पार्टी संयुक्त मोर्चे को बोल्शेविक करण के जरिये मजबूत करने, भारत सरकार मुर्दाबाद, जल-जंगल-जमीन पर आम जनता की अधिकार कायम करों, गौ रक्षा के नाम पर दलित व अल्पसंख्यकों पर दमन व अत्याचार करना बंद करो आदि बातें लिखी है.
बता दें कि शनिवार की रात को भी इलाके में पोस्टरबाजी की गयी थी. पोस्टरबाजी की सूचना पर रविवार को एसडीपीओ नीरज सिंह के नेतृत्व में पीरटांड़ इलाके में सर्च अभियान चलाकर बैनरों व पोस्टरों को उखाड़ा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें