गिरिडीह : पारसनाथ से निमियाघाट की ओर जानेवाली कच्ची सड़क पर बनथरवा नाला के पास पुलिस ने सीरियल तरीके से बिछा कर खी गयी 33 आइइडी (प्रत्येक आइइडी 5 से 6 किलो का) बरामद की. जंगल में ही सभी आइइडी को डिफ्यूज कर दिया गया.
क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधि की सूचना पर एसपी के नेतृत्व में पारसनाथ की तराई वाले इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. दो दिनों पूर्व टीम ने निमियाघाट से पारसनाथ की ओर आनेवाली कच्ची सड़क की ओर सर्च किया था और गुरुवार को भी इसी इलाके में जाने की योजना पर काम चल रहा था.
इसी बीच माओवादियों ने पुलिस बल को क्षति पहुंचाने की योजना के तहत कॉडेक्स वायर से जोड़ कर इलाके में सीरियल बम प्लांट कर दिया. नक्सली इस फिराक में थे कि जैसे ही टीम पहुंचेगी वैसे ही बम ब्लास्ट कर दिया जायेगा, लेकिन गुरुवार की दोपहर 12 बजे बम मिलने से माओवादियों की योजना विफल हो गयी.