डायवर्सन निर्माण की रफ्तार धीमी
रामकृष्ण
राजधनवार : मॉनसून दस्तक देने वाला है और इरगा नदी धनवार में विभागीय डायवर्सन निर्माण में सुस्ती नजर आ रही है. निर्माण की यही रफ्तार रही तो मॉनसून आगमन के साथ ही राजधनवार क्षेत्र टापू में तब्दील हो जायेगा. विदित हो कि एक सप्ताह पूर्व 27 मई की रात बारिश के दौरान समाजसेवी सुरेंद्र बर्मन द्वारा निर्मित कच्च डायवर्सन बह जाने से ढ़ाई दिनों तक आवागमन ठप हो गया था. इस क्रम में इस मार्ग से होकर प्रतिदिन गुजरने वाले सैकड़ों यात्री वाहन सहित माल वाहक के संचालन में लोगों को काफी फजीहत ङोलनी पड़ी थी.
तीन-चार दिनों तक पिछले चार-पांच माह से बन रहे 1.50 करोड़ के विभागीय डायवर्सन निर्माण का काम भी रुका रहा. हालांकि एक जून से दोबारा निर्माण कार्य शुरू तो किया गया है, लेकिन निर्माण की जो रफ्तार है, उससे नहीं लगता कि जून में यह निर्माण कार्य पूर्ण हो पायेगा. अब तक नदी के एक-चौथाई भाग में भी ह्यूम पाइप नहीं बिछाया गया, जबकि अप्रैल 2014 से निर्माण कार्य किया जा रहा है.
इस मामले को लेकर 28 मई को जिला बैठक में उपायुक्त व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने विभागीय पदाधिकारियों को ससमय काम पूरा कराने का सख्त आदेश भी दिया है. बावजूद अब तक 10-15 मजदूर, एक जेसीबी और एक मिक्सिंग मशीन के जरिये हो रहे काम में पर्याप्त प्रगति नजर नहीं आ रही है. ऐसे में बारिश हुई तो कच्च डायवर्सन तो बहेगा ही, पक्के डायवर्सन का निर्माण कार्य भी प्रभावित होगा.
बताया यह भी जा रहा है कि डायवर्सन के पास लाये गये कई ह्यूम पाइप क्रैक है. उन्हें लगाया गया तो 1.50 करोड़ के डायवर्सन की सफलता पर भी सवाल खड़ा होगा. हालांकि विभागीय कार्यपालक अभियंता (कोडरमा) सुरेश प्रसाद ने दूरभाष पर बताया कि गुणवत्ता की कमी नहीं होने दी जायेगी और बरसात पूर्व पक्का डायवर्सन का निर्माण पूरा करा लिया जायेगा, लेकिन निर्माण की जो रफ्तार है, उसे देख धनवार क्षेत्र के लोग परेशान हैं.