23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निमियाघाट में चार लाख की शराब जब्त, 80 पेटी विदेशी शराब लदा मालवाहक पकड़ाया

डुमरी : निमियाघाट पुलिस ने मंगलवार की शाम निमियाघाट के पेट्रोल पंप के समीप 80 पेटी विदेशी शराब लदे एक वाहन को जब्त किया है. एसपी सुरेद्र कुमार झा को सूचना मिली थी कि अवैध शराब लदा एक वाहन धनबाद की ओर से आ रहा है. निमियाघाट थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार के नेतृत्व में […]

डुमरी : निमियाघाट पुलिस ने मंगलवार की शाम निमियाघाट के पेट्रोल पंप के समीप 80 पेटी विदेशी शराब लदे एक वाहन को जब्त किया है. एसपी सुरेद्र कुमार झा को सूचना मिली थी कि अवैध शराब लदा एक वाहन धनबाद की ओर से आ रहा है. निमियाघाट थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने जीटी रोड पर वाहनों की चेकिंग शुरू की.
संदेह पर धनबाद की ओर से आ रहे एक मिनी ट्रक (यूपी 75 एम 1579) का पीछा किया तो चालक थाना के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने रुका और गाड़ी छोड़ फरार हो गया. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि तिरपाल से ढके उक्त वाहन में चोकर का बोरा लदा हुआ है. वाहन की तलाशी के दौरान पाया गया कि चोकर के बोरा के नीचे 80 पेटी अंग्रेजी शराब है.
पुलिस ने वाहन समेत शराब को जब्त कर लिया. जब्त शराब की कीमत करीब चार लाख रुपये बतायी जा रही है. शराब की बोतल में राजस्थान में बिक्री के लिए अंकित है. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि वाहन के मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें