Advertisement
विकास भूल गया है मधगोपाली का रास्ता
डुमरी : किसी गांव के विकास के मापदंड को उस गांव तक पहुंचने वाली सड़क तय करती है़ लेकिन जिस गांव के लोगों को आजादी के 71 वर्ष बाद भी गांव में पक्की सड़क नसीब न हुई हो, उस गांव लोगों की परेशानियों की कल्पना नहीं की जा सकती है़ कुछ ऐसी ही स्थिति डुमरी […]
डुमरी : किसी गांव के विकास के मापदंड को उस गांव तक पहुंचने वाली सड़क तय करती है़ लेकिन जिस गांव के लोगों को आजादी के 71 वर्ष बाद भी गांव में पक्की सड़क नसीब न हुई हो, उस गांव लोगों की परेशानियों की कल्पना नहीं की जा सकती है़ कुछ ऐसी ही स्थिति डुमरी अनुमंडल व प्रखंड मुख्यालय से महज सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित मधगोपाली पंचायत के नगलो, ताबापहाड़ी, मुगीटांड़, पुरनीडीह व पहाड़ीघार गांव की है.
यहां के लोग आज भी विकास की बाट जोह रहे है़ इन गांवों में रहने वाले ग्रामीण आज भी पक्की सड़क, पीने के लिए स्वच्छ पानी और स्वास्थ्य सुविधा के लिए तरस रहे है़ं गांव में रात को यदि कोई बीमार पड़ जाये तो सुबह तक उसे इलाज के लिए तड़पना पड़ता है,क्योंकि गांव के उबड़-खाबड़ रास्तों के कारण कोई वाहन नहीं मिल पाता है़ तबीयत बहुत ज्यादा खराब होने पर परिजन मरीज को खाट पर लाद कर करीब दो किलोमीटर पैदल चल कर मुख्य पथ तक पहुंचाते हैं, तब उन्हें इलाज के लिए डॉक्टर के पास पहुंचाया जाता है़
पुल बंद कर सड़क बनाने से गांव में घुस रहा पानी
जमुआ. जमुआ प्रखंड की पालमो पंचायत के तिलौना हरिजन टोला में बरसात का पानी घुस जाने से सड़क निर्माण कर रहे संवेदक के खिलाफ ग्रामीणों ने रविवार को जमकर बवाल काटा. ग्रामीणों ने बताया कि यहां नया पुल बनाना तो दूर, पूर्व से बने पुल को बंद कर सड़क बनायी जा रही है. पुराने पुल को बंद करने से बारिश का पानी गांव में घुस रहा है.
गांव की सड़कें तालाब में तब्दील हो गयी हैं. बारिश का पानी जमा होने से बीमारी फैलने की आशंका है. बता दें कि राज्य सम्पोषित योजना के तहत चमटाडीह से छगरिया टोला तक लगभग दो किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. लोगों ने कहा कि जब तक नयी पुलिया का निर्माण नहीं किया जायेगा तब तक सड़क का निर्माण बंद रखा जायेगा. मौके पर अशोक कुमार दास, दिनेश्वर दास, बासुदेव दास, बिरू कुमार दास, देवंती देवी, फूलवा देवी समेत अन्य ने संबंधित विभाग से शिकायत करने का निर्णय लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement