Advertisement
देवरी में तालाब में डूबने से दो छात्राओं की मौत
देवरी : देवरी थाना क्षेत्र के मारुडीह गांव के एक परिवार की दो बच्चियों की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. घटना बरवाडीह स्थित सिकदार आहर में घटी. घटना में तीसरी बच्ची को बरवाडीह के ग्रामीणों ने बचा लिया. दोनों मृतक बच्चियां चचेरी बहन थी. मारुडीह गांव के बिनोद साव की पुत्री पूनम कुमारी […]
देवरी : देवरी थाना क्षेत्र के मारुडीह गांव के एक परिवार की दो बच्चियों की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. घटना बरवाडीह स्थित सिकदार आहर में घटी. घटना में तीसरी बच्ची को बरवाडीह के ग्रामीणों ने बचा लिया. दोनों मृतक बच्चियां चचेरी बहन थी. मारुडीह गांव के बिनोद साव की पुत्री पूनम कुमारी (13), प्रकाश साव की पुत्री सीमा कुमारी (14) व रवींद्र साव की पुत्री मीनाक्षी कुमारी (13) के परिवार के सदस्य धान की रोपाई के लिए तालाब की तराई की तरफ गये थे. तीनों बच्चियां अपने-अपने परिवार के सदस्यों को खाना पहुंचाने के लिए दोपहर ढाई बजे खेत पर गयी थीं.
खाना पहुंचाने के बाद धान रोपाई में बच्चियों ने भी हाथ बंटाया. तीन बजे तीनों हाथ-पैर धोने की बात कहकर तालाब पहुंचीं और स्नान करने लगी. इसी दौरान पूनम गहरे पानी में डूबने लगी. पूनम को पानी में डूबते देख उसकी चचेरी बहन सीमा और सहेली मीनाक्षी ने उसे बचाने का प्रयास किया. इस दौरान सीमा भी गहरे पानी में डूब गयी. बचाने में मीनाक्षी भी डूबने लगी. तालाब की मेढ़ पर खेल रहे मीनाक्षी के भाई शुभम की नजर पड़ी तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया.
बगल खेत में काम कर रहे लोगों ने तालाब में डूब रही मीनाक्षी को बाहर निकाल लिया. पूनम और सीमा को भी निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. पूनम आठवीं व सीमा नौंवी कक्षा की छात्रा थी. दोनों प्लस टू राम नाम उच्च विद्यालय रामपुर घोरंजी में पढ़ती थी. खबर पाकर मुखिया प्रतिनिधि मकुनदेव सिंह, कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह, वार्ड सदस्य मनोज साव, सामाजिक कार्यकर्ता हरिहर प्रसाद सिंह आदि पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement