Advertisement
मरीजों को जल्द मिलेगा अल्ट्रासाउंड का लाभ, 15 अगस्त को उद्घाटन होने की है संभावना, युद्ध स्तर पर हो रहा कार्य
गिरिडीह : इलाज के लिए सदर अस्पताल आने वाले मरीजों को अब अल्ट्रासाउंड और डिजिटल एक्स-रे का भी लाभ मिलेगा. 15 अगस्त को उद्घाटन होने की संभावना है. इसकी तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है. राज्य सरकार की ओर से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर हेल्थ लैब डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी […]
गिरिडीह : इलाज के लिए सदर अस्पताल आने वाले मरीजों को अब अल्ट्रासाउंड और डिजिटल एक्स-रे का भी लाभ मिलेगा. 15 अगस्त को उद्घाटन होने की संभावना है. इसकी तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है. राज्य सरकार की ओर से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर हेल्थ लैब डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के साथ हुए एमओयू के आधार पर यहां कार्य होंगे.
सिविल सर्जन डाॅ. रामरेखा प्रसाद की सक्रियता से जल्द ही इसका लाभ मरीज उठायेंगे. सदर अस्पताल के ओपीडी हॉल में अल्ट्रासाउंड का कमरा बनकर तैयार है. जबकि डिजिटल एक्स-रे के लिए जिला यक्ष्मा कार्यालय में आवंटित कमरे में युद्ध स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं. कंपनी के सेंटर मैनेजर अमर सिन्हा ने बताया कि अल्ट्रासाउंड के लिए सामान्य मरीजों से 323 रुपये शुल्क लिया जायेगा. जबकि बीपीएल मरीजों की नि:शुल्क जांच होगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आने वाली महिलाओं की भी यहां नि:शुल्क जांच की जायेगी. अल्ट्रासाउंड सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक होगा.
60 रुपये में होगा डिजिटल एक्स-रे
कंपनी के सेंटर मैनेजर अमर सिन्हा ने बताया कि डिजिटल एक्स-रे के लिए बीपीएल मरीजों को शुल्क नहीं देना होगा, वहीं एपीएल मरीजों से 60 रुपये बतौर शुल्क लिया जायेगा. इन दोनों केंद्रों को चालू कराने के लिए 15 अगस्त का समय निर्धारित किया गया है. मालूम हो कि सदर अस्पताल के ओपीडी में प्रतिदिन करीब 400 से 450 मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं.
इसमें आधे से अधिक संख्या महिलाओं की होती है. इन मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों में जाना पड़ता है. जहां मरीजों से 1000 से लेकर 1500 रुपये लिया जाता है. सदर अस्पताल में इस सेवा के शुरू हो जाने से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा. बाहर के मरीज भी यहां आकर इसका लाभ ले सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement