Advertisement
मैटीरियल की राशि आवंटित नहीं होने से योजनाएं पड़ीं ठप
गांडेय : समय पर मजदूरी भुगतान नहीं होने व मैटेरियल की राशि के आवंटन के अभाव में मनरेगा से संचालित कई योजनाएं ठप है. राशि का आवंटन नहीं होने से लाभुक, मेठ व मजदूर सभी परेशान हैं. जानकारी के अनुसार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा की योजनाएं कूप निर्माण, मुर्गी, बकरी व पशु शेड […]
गांडेय : समय पर मजदूरी भुगतान नहीं होने व मैटेरियल की राशि के आवंटन के अभाव में मनरेगा से संचालित कई योजनाएं ठप है. राशि का आवंटन नहीं होने से लाभुक, मेठ व मजदूर सभी परेशान हैं. जानकारी के अनुसार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा की योजनाएं कूप निर्माण, मुर्गी, बकरी व पशु शेड आदि के कार्य संचालित हो रहे हैं.
समय पर मजदूरी भुगतान व मैटेरियल की राशि आवंटित नहीं किये जाने से अधिकांश योजनाएं ठप है. इस संबंध में जनार्दन दास, गोपाल राणा, मो. शहाबुद्दीन समेत कई लाभुकों व मेठ ने बताया कि राशि के अभाव में कई योजनाएं ठप हैं. भुगतान की गयी राशि से ज्यादा काम करा लिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि बंधाबाद में मनोज राणा व सितलाटांड़ के रसुल मियां के कूप की खुदाई पूर्ण हो गयी है, लेकिन मैटेरियल की राशि नहीं मिलने से जोड़ाई का काम ठप पड़ा है.
चार दिन पूर्व धंस गया था कूप :
बता दें कि बीते दिनों बड़कीटांड़ पंचायत के महेशमुंडा में मनरेगा के तहत संचालित एक कूप धंस गया था. इस घटना में मिस्त्री समेत चार मजदूर घायल भी हो गये थे. कूप निर्माण के मेठ मो. शब्बीर ने बताया कि कूप की खुदाई पूर्ण हो चुकी है और जोड़ाई का कार्य भी 75 प्रतिशत हो चुका है. लेकिन 3.51 लाख की इस योजना में अभी तक महज 89 हजार ही भुगतान हुआ है. विलंब से भुगतान व मैटेरियल की राशि के अभाव में कार्य की प्रगति धीमी हो गयी. इस तरह की प्रखंड में कई योजनाएं हैं जो आवंटन के अभाव में अधूरी पड़ी हैं.
मैटीरियल की राशि का हो चुका है आवंटन : बीडीओ
बीडीओ प्रभाकर मिर्धा ने कहा कि मैटेरियल की राशि का आवंटन हो चुका है. व्यक्तिगत योजनाओं में सीधे लाभुकों के खाते में राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जबकि अन्य योजनाओं में वेंडर के वाउचर के अनुरूप भुगतान करने की दिशा में काम हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement