Advertisement
घर के पास गड्ढे में डूबने से तीन वर्षीया बच्ची की मौत
जमुआ : मगहाकला पंचायत के मगहाखुर्द के टोला गंधकपरी में गड्ढे में डूबने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की सुबह 10 बजे की है. मृतका के पिता समशुद्दीन अंसारी ने जमुआ थाना में आवेदन देकर मामले की जांच व कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में समशुद्दीन ने कहा है […]
जमुआ : मगहाकला पंचायत के मगहाखुर्द के टोला गंधकपरी में गड्ढे में डूबने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की सुबह 10 बजे की है. मृतका के पिता समशुद्दीन अंसारी ने जमुआ थाना में आवेदन देकर मामले की जांच व कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में समशुद्दीन ने कहा है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत मगहाकला पंचायत की मुखिया शबाना आजमी ने शौचालय निर्माण के लिए उसके घर के पीछे दो माह पूर्व गड्ढा खुदवा कर छोड़ दिया था.
मंगलवार की सुबह 10 बजे उसकी तीन वर्षीय पुत्री चाहत आफरीन घर से निकल कर पीछे की ओर गयी और उक्त पानी भरे गड्ढे में गिर गयी. गड्ढे में गिरने की जानकारी मिलने पर उसे निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इधर, शौचालय निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे में डूबकर बच्ची की मौत की सूचना पर बीडीओ समेत कई लोग गांव पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
बुलाने के बाद भी नहीं आयीं मुखिया : बच्ची की मौत की सूचना पर पहुंचे बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार से लोगों ने दोषी पर कार्रवाई की मांग की. साथ ही मगहाकला पंचायत में शौचालय के लिए खोदे गये अन्य गड्ढों के लिए शीघ्र कमरा बनवा कर चालू करने और नहीं तो उन गड्ढों को शीघ्र भरने की मांग की. मौके पर पहुंचे अन्य पंचायत के लोगों ने भी बीडीओ से अपनी-अपनी पंचायतों में खोदे गये गड्ढों को भरवाने की मांग की.
इधर, घटना के बाद बीडीओ और ग्रामीणों ने मुखिया और उनके प्रतिनिधि को बार-बार बुलाया, लेकिन मुखिया घटनास्थल पर नहीं आयी. मौके पर उप प्रमुख चंद्रशेखर राय, जमुआ थाना के एसआइ मन कुमार, मनोज झा, इनामुल हक, महशर इमाम, असगर अली, विनय कुमार राय, मो. इस्राइल अंसारी, मो. अशरफ अंसारी, मो. समीद अंसारी, विकास साव, अबुजर नोमानी, गौतम सागर राणा, रोहित दास समेत पंचायत के कई लोग मौजूद थे.
बच्ची के पिता ने खुद खोदा था गड्ढा : बीडीओ
जमुआ बीडीओ बिनोद कुमार कर्मकार ने बताया कि मृतका के पिता का नाम शौचालय निर्माण की सूची में नहीं है. वह स्वयं ही गढ्ढा खोद कर रखे थे. बावजूद मामले की जांच की जायेगी.
लगाये जा रहे आरोप निराधार : मुखिया
मगहाकला पंचायत की मुखिया शबाना आजमी ने कहा कि उन पर लगाये गये आरोप निराधार है. शौचालय निर्माण की सूची में मृतका के पिता का नाम नहीं है. वह खुद ही जेसीबी से गढ्ढा खोद कर रखा था. कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए झूठा आरोप लगाया गया है.
जांच के बाद होगी कार्रवाई : थानेदार
इधर, थाना प्रभारी श्यामचंद्र सिंह ने बताया कि बच्ची की मौत के मामले में आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement