19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगोदर : अफगानिस्तान में अगवा मजदूरों की रिहाई की मांग को लेकर दिल्ली में धरना-प्रदर्शन

बगोदर : गुरुवार को भाकपा माले -आइसा-इनौस-एक्टू ने दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय के समक्ष आफगानिस्तान में अपहृत झारखंड के चार सहित सात मजदूरों की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, इनौस राष्ट्रीय परिषद सदस्य संदीप जायसवाल, जवाहर लाल नेहरू विवि छात्र संघ अध्यक्ष गीता […]

बगोदर : गुरुवार को भाकपा माले -आइसा-इनौस-एक्टू ने दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय के समक्ष आफगानिस्तान में अपहृत झारखंड के चार सहित सात मजदूरों की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन का नेतृत्व बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, इनौस राष्ट्रीय परिषद सदस्य संदीप जायसवाल, जवाहर लाल नेहरू विवि छात्र संघ अध्यक्ष गीता कुमारी समेत कई प्रतिष्ठित बुद्धिजीवियों और छात्रों ने किया. विदेश मंत्रालय के समक्ष सभा को संबोधित करते विनोद कुमार सिंह ने कहा अफगानिस्तान में चार झारखंडी मजदूरों समेत सात भारतीय मजदूरों के अपहरण के एक माह से अधिक हो गया है.
लेकिन उनकी रिहाई अब तक नहीं हो पायी है. जिस से अपहृत मजदूरों के परिजन काफी दुखी है. उन्होंने कहा कि अपहृत मजदूरों की रिहाई को लेकर बगोदर से लेकर राजभवन रांची तक संबंधित ग्रामीणों व भाकपा माले लगातार आंदोलनरत रही है. झारखंड मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया.
गिरिडीह डीसी से भी जन प्रतिनिधियो का शिष्टमंडल मिला. लेकिन कोई नतीजा नही निकला. जिसे लेकर मजबूरन विदेश मंत्रालय के समक्ष प्रदर्शन करना पड़ रहा है. हमारी मांग है कि सरकार अविलंब अफगानिस्तान सरकार से राजनीतिक-कूटनयिक प्रयास तेज करें. और बंधक मजदूरों की रिहाई सुनिश्चित करवायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें