गावां : गावां थानांतर्गत गदर पंचायत के मनीमहडर गांव में एक पति ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर पत्नी की हत्या कर दी. घटना मंगलवार सुबह आठ बजे की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनीमहडर निवासी देवकी राय व उसकी पत्नी हेमंती देवी (32) गांव की अन्य महिलाओं के साथ ढिबरा चुनने जंगल जा रही थी. इसी दौरान दुधपनिया के नजदीक दंपती में कुछ कहासुनी हो गयी. इस दौरान क्रुद्ध हुए पति देवकी राय ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. मृतका के चाचा ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज करवाया.
एक के बाद एक किये कई वार : बताया जाता है कि गुस्से में आये युवक ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी हेमंती के सिर पर वार कर दिया. पहले वार के बाद हेमंती जान बचाने को भागने लगी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भागने के दौरान हेमंती के ऊपर उसके पति ने दो-तीन बार कुल्हाड़ी चला दी. इससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. बाद में महिला के साथ मजदूरी करने जा रही महिलाओं ने किसी तरह से उसे घायलावस्था में उठाकर घर लाया. ग्रामीणों के सहयोग से उसे गावां अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में प्रभारी चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार ने महिला की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे गिरिडीह रेफर कर दिया. डॉ कुमार ने बताया कि रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया.