गिरिडीह : बैंक ऑफ इंडिया के स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित 21 दिवसीय ड्रेस डिजाइनिंग प्रशिक्षण का शनिवार को समापन हो गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि स्वरोजगार से ही बेरोजगारी दूर होगी. साथ ही समाज व देश उन्नति की राह पर चलेगा. जिप अध्यक्ष ने कहा कि प्रशिक्षणार्थी दूसरे लोगों को भी प्रशिक्षण के दौरान सीखे गुर को बताये.
इससे अन्य महिलाएं भी आत्मनिर्भर बनेंगी. ड्रेस डिजाइनिंग प्रशिक्षण स्वरोजगार का एक उचित माध्यम है. ड्रेस डिजाइनिंग से महिलाएं न सिर्फ आत्मनिर्भर बन सकती है. बल्कि अपने परिवार की आमदनी भी बढ़ा सकती है. आरसेटी के निदेशक आरएन प्रसाद ने कहा कि पिछले वर्ष 571 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया था और इसमें से 200 लोग स्वरोजगार से जुड़ चुके हैं.
अगर प्रतिभागियों को ऋण की जरूरत है तो आरसेटी इसके लिए हरसंभव प्रयास करेगा. कार्यक्रम के दौरान हुए वाद-विवाद प्रतियोगिता में चयनित निर्मला मरांडी व उषा रानी को पुरस्कृत भी किया गया. इसी प्रकार गीत प्रतियोगिता में सफल होने पर गुड़िया कुमारी, सुहागिनी मुमरू व लोगोनी हेंब्रम को पुरस्कार दिया गया. वहीं बेहतर उपस्थिति दर्ज करने वाली लता कुमारी व फरहाना को भी पुरस्कृत किया गया. इस दौरान जिप अध्यक्ष ने 32 प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी दिया. कार्यक्रम का संचालन बीएम झा ने किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन वित्तीय साक्षरता केंद्र के सलाहकार आरएन मिश्र ने दिया.