गावां : तिसरी थाना क्षेत्र के पलमरूआ निवासी गुड़िया देवी पिता बालेश्वर दास ने अपने पति समेत ससुराल वालों पर मारपीट कर गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. गुड़िया देवी ने आवेदन में कहा है कि उसकी शादी 2010 के बैशाख माह में गावां थाना क्षेत्र के शाख निवासी संतोस दास पिता काली दास से हुई थी.
शादी के बाद एक साल तक सब ठीक चला. इसके बाद ससुराल में पति व सास ससुर द्वारा एक लाख रुपए व सोने की चेन की मांग को ले प्राय: मारपीट की जाने लगी. गुड़िया ने कहा है कि जब वह गर्भवती हो गयी, तो उसके पति ने अल्ट्रासाउंड करवाया. इसके बाद कहा कि गर्भ में लड़की है. गर्भपात करवा लो वरना अपने मायके से एक लाख रुपया मांग कर लाओ. उन्होंने आवेदन में कहा है कि जब वह तैयार नहीं हुई तो उसकी जमकर पिटाई की गयी. इससे उसके सिर में दर्द व उल्टियां हाने लगी. इस पर उसके पति ने दवा लाकर दी. कहा खाने से ठीक हो जायेगा. दवा खाने के आधे घ्ांटे बाद पेट में जोरों का दर्द होने लगा व गर्भपात हो गया.
इसके बाद गांव की पंचायत में ससुरालवाले ने गलती मानी व पुन: ऐसा नहीं करने की बात कही, परंतु पंचायत के बाद भी प्रताड़ना का यह सिलसिला जारी रहा. इसके बाद उसने कोर्ट से न्याय की गुहार लगायी है. इधर, न्यायालय के आदेश पर गावां थाना में कांड संख्या 66/2014 के तहत पति संतोष दास, ससुर काली दास, सास सीता देवी समेत सोभी दास, सुजीत दास, लालजीत दास व पार्वती देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मामले पर थाना प्रभारी ने कहा कि दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जायेगी.