गिरिडीह : जिले के 3418 स्कूलों में 13 मई से विशेष नामांकन अभियान चलाया जायेगा. यह अभियान पांच दिनों तक चलेगा. इस दौरान 9 मई को जिले के सभी बीआरसी में शिक्षक व पारा शिक्षकों के साथ गुरुगोष्ठी होगी. विशेष नामांकन अभियान की जानकारी देते हुए डीएसइ महमूद आलम ने बताया कि 9 मई को बीआरसी में बाल पंजी का संघारण किया जाना है. इसी दिन स्कूली बच्चे अपने पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी भी निकालेंगे. दस मई को डोर टू डोर भ्रमण कार्यक्रम है. 12 से 13 मई तक पोषक क्षेत्र में स्लोगन व पोस्टर लगाना है.
13 से 17 मई के बीच सभी स्कूलों में विशेष नामांकन अभियान चलाकर नये बच्चों का नामांकन किया जायेगा. 17 मई के बाद जिला स्तर पर समीक्षात्मक बैठक होगी और नामांकन की रिपोर्ट प्रति दिन डीएसइ कार्यालय को समर्पित की जायेगी. इधर, विशेष नामांकन अभियान को लेकर प्रखंडों में गुरुगोष्ठी आयोजित करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. सदर प्रखंड के बीइइओ मथुरा पांडेय ने बताया कि 9 मई को गिरिडीह बीआरसी में सभी सरकारी व पारा शिक्षकों के सचिव के साथ एक गुरुगोष्ठी की जायेगी. इसमें सभी सचिव मौजूद रहेंगे.