बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के गोपालडीह में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर दी गयी है. इसे लेकर बगोदरडीह निवासी मृतका के पिता छोटन साव ने बगोदर थाने में एक आवेदन दिया है़ आवेदन में छोटन साव ने लिखा है कि उनकी पुत्री सुगनी देवी (24) का विवाह छह वर्ष पूर्व गोपालडीह निवासी सुरेंद्र साव के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था़.
शादी के कुछ वर्षो के बाद से ही उनकी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा़ वे लोग एक मोटरसाइकिल व दो लाख रुपये नगद की मांग कर रहे थ़े इसी क्रम में ससुराल वालों ने मंगलवार को पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने मृतका के पति सुरेंद्र साव, सास व ससुर सोमर साव पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है़ बगोदर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है़ आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका है़.