19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसों में पांच घायल

गिरिडीह/पीरटांड़ : गिरिडीह-डुमरी पथ के पालगंज के समीप सोमवार की दोपहर एक बोलेरो द्वारा बाइक को धक्का मारने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गये. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस संदर्भ में घायल नागाबाद निवासी हीरो सिंह व दिलीप सिंह ने बताया कि वे दोनों बैंक के काम से […]

गिरिडीह/पीरटांड़ : गिरिडीह-डुमरी पथ के पालगंज के समीप सोमवार की दोपहर एक बोलेरो द्वारा बाइक को धक्का मारने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गये. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस संदर्भ में घायल नागाबाद निवासी हीरो सिंह व दिलीप सिंह ने बताया कि वे दोनों बैंक के काम से चिरकी गये हुए थे.

वापस आने के क्रम में पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पालगंज के समीप एक बोलेरो ने उनकी बाइक को धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद बोलेरो को लेकर चालक फरार हो गया. बाद में स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल भेजवाया. इधर पीरटांड़ थाना क्षेत्र के चिरकी के पास सोमवार को एक ऑटो पलट गया. इस घटना में तीन लोगों को गंभीर चोटें आयी है. वहीं कई लोगों को मामूली चोट लगी है.

गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि खरपोका से एक ही परिवार के लोग ऑटो पर सवार होकर इसरी जा रहे थे. पीरटांड़ के थोड़ा आगे बढ़ने पर ऑटो चालक का संतुलन गड़बड़ा गया और ऑटो पलट गया. इस घटना में ढाई वर्षीय गुड़िया, 30 वर्षीय सुलेमन खातून व 36 वर्षीय इम्तियाज अंसारी को गंभीर चोटें आयी. मामूली रूप से घायल लोगों को पीरटांड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें