31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिलखारी नरसंहार का आरोपी जीतन पकड़ाया

गिरिडीह/दुमका : दुमका पुलिस ने गिरडीह में कई नक्सली वारदात को अंजाम देने वाले नक्सली जोनल कमांडर जीतन उर्फ सुशांत दा को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी गिरफ्तारी तालपहाड़ी से शनिवार तड़के की गयी. दुमका एसपी हेमंत टोप्पो ने बताया : जीतन उर्फ सुशांत दा पर राज्य सरकार ने दो लाख रुपये का इनाम घोषित […]

गिरिडीह/दुमका : दुमका पुलिस ने गिरडीह में कई नक्सली वारदात को अंजाम देने वाले नक्सली जोनल कमांडर जीतन उर्फ सुशांत दा को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी गिरफ्तारी तालपहाड़ी से शनिवार तड़के की गयी.

दुमका एसपी हेमंत टोप्पो ने बताया : जीतन उर्फ सुशांत दा पर राज्य सरकार ने दो लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. उसके साथ एक 14 वर्षीय बालक को भी गिरफ्तार किया गया है, जो भाकपा माओवादी संगठन से प्रभावित सांस्कृतिक संगठन ‘झारखंड एवेन’ से जुड़ा हुआ है.

पुलिस ने सुशांत उर्फ जीतन के पास से एक पिस्तौल, छह जिंदा कारतूस व 12900 रुपये नकद बरामद किया है, जबकि लड़के के झोले से नक्सली साहित्य व डफली मिली है.

कई घटनाओं में रहा है शामिल : जीतन उर्फ सुशांत दा दुमका, पाकुड़, बोकारो एवं गिरिडीह जिले में घटित 16 बड़े नक्सली वारदातों में शामिल रहा है. दुमका में रामगढ़ के सांपडहर हटिया में श्रीकांत किस्कू की गला रेतकर हत्या करने में भी संलिप्त रहा है.

झारखंड रिजनल कमेटी का सदस्य है जीतन : भाकपा माओवादी संगठन से जड़े कुख्यात नक्सली जीतन उर्फ सुशांत दा को वर्तमान में संताल परगना का जोनल कमांडर बनाया गया था. वह झारखंड रिजनल कमेटी का भी सदस्य है. वर्ष 1999 में अजय महतो ने गिरिडीह में उसे माओवादी संठन से जोड़ा था. 2010 में उसे संताल परगना जोन में सितंबर महीने में जय महतो एवं प्रवीर दा द्वारा लाया गया था.

जीतन के अलग-अलग नाम : जीतन उर्फ सुशांत दा भकपा माओवादी संगठन में अलग-अलग नाम से जाना जाता है. संगठन में उसे उग्रवादी जीतन उर्फ जीतन किस्कू उर्फ सुरेश उर्फ श्यामलाल उर्फ सुशांत दा उर्फ चुन्नू के नाम से जानते हैं. गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के टेसाफुल्ली गांव का वह रहने वाला है.

सुशांत की गिरफ्तारी से खुलेंगे कई राज

गिरिडीह : नक्सली जीतन दा उर्फ सुशांत दा के गिरफ्तार होने से गिरिडीह जिले में घटित कई घटनाओं के राज भी खुल सकते हैं. गिरिडीह पुलिस भी वर्षो से इस नक्सली की तलाश में थी. जिले के निमियाघाट, पीरटांड़, डुमरी, बोकारो के नावाडीह इलाके में वह वर्षो से सक्रिय भी रहा है. इन इलाकों में संगठन को मजबूत करने में जीतन ने अहम भूमिका निभायी थी.

रिमांड पर मांगेंगे (एवी होमकर) गिरिडीह के एसपी अमोल वेणुकांत होमकर का कहना है कि जीतन को गिरिडीह पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इसकी तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जीतन जिले के कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है. किन-किन घटनाओं में इसकी संलिप्तता रही है इसका खाका भी तैयार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें