जिले भर में तीसरा स्थान मिला
बगोदर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में प्रखंड के उवि हेसला के राजकुमार यादव, पिता महेंद्र यादव ने पूरे जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है़ छात्र राजकुमार यादव ने इस बार के परीक्षा परिणाम में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं.
उसने हिंदी में 94, अंग्रेजी में 84, गणित में 94, साइंस में 98, एसएस में 80 नंबर प्राप्त किये है़ उन्होंने अपने बेहतर परिणाम का श्रेय अपने गुरुजनों, माता-पिता व भाई को दिया है़ बताया कि अपनी परीक्षा की तैयारी को लेकर दिन-रात उसने मेहनत की है़ छात्र राज कुमार यादव ने अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रखते हुए इंजीनियरिंग करने की इच्छा जतायी है.