23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित महिलाओं ने आरोपी के घर की महिलाओं को पीटा, पुलिस से नोक-झोंक, सड़क पर शव रख प्रदर्शन

आक्रोशित महिलाओं ने आरोपी के घर की महिलाओं को पीटा, पुलिस से नोक-झोंक, सड़क पर शव रख प्रदर्शनपंकज पांडेय हत्याकांड. विरोध में साढ़े छह घंटे जाम रहा राजगंज-कतरास मार्ग, हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद-कतरास पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में-आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापे-राजगंज थानेदार से गर्मागर्म बहस-लगे पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के […]

आक्रोशित महिलाओं ने आरोपी के घर की महिलाओं को पीटा, पुलिस से नोक-झोंक, सड़क पर शव रख प्रदर्शनपंकज पांडेय हत्याकांड. विरोध में साढ़े छह घंटे जाम रहा राजगंज-कतरास मार्ग, हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद-कतरास पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में-आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापे-राजगंज थानेदार से गर्मागर्म बहस-लगे पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे—————————————–इंट्रो : पंकज कुमार पांडेय की हत्या से शुक्रवार को कांको-धारकिरो गर्म हो गया. लगभग सात घंटे तक यह ग्रामीण इलाका उबलता रहा. लोगों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तथा मुआवजा को लेकर सड़क पर उतर आये. पुलिस से नोक-झोंक हुई, तो पंकज के घर की महिलाओं ने आरोपी उत्तम महतो के घर की महिलाओं व बच्ची को पीट दिया. लोगों को मनाने में पुलिस के पसीने छूट गये.——————–फोटो मेल मेंप्रतिनिधि 4 राजगंज/कतरासकतरास थाना क्षेत्र के कांको में गुरुवार की शाम हुई पंकज कुमार पांडेय (22) की हत्या से शुक्रवार को कांको-धारकिरो में तनावपूर्ण माहौल रहा. विरोध में लोग सड़क पर उतर आये. लोगों में आरोपियों के कुकृत्य को लेकर काफी गुस्सा था. वे अविलंब गिरफ्तारी तथा मुआवजा की मांग कर रहे थे. शाम साढ़े तीन बजे दाह-संस्कार के लिए घर से शव निकलने के बाद पंकज के परिवार की महिलाओं ने हत्याकांड के एक आरोपी उत्तम महतो उर्फ मंटू महतो के परिवार की दो महिलाओं व एक बच्ची को पीट दिया. दोनों के घर आमने-सामने हैं. महिलाएं काफी आक्रोश में थीं. उत्तम की तलाश में उसके घर पहुंचे डीएसपी बाहमन टूटी व अन्य पुलिस अधिकारियों से महिलाओं ने रो-रो कर मारपीट की शिकायत की. पिटाई की शिकायत मिलने पर पुलिस परेशान दिखी. मारपीट की घटना के बाद उत्तम के घर के लोग डरे-सहमे हुए हैं. बताया जाता है कि आरोपी के घर की महिलाएं आंदोलन स्थल पर पंकज के परिजन के साथ मौजूद थीं. ढाढ़स बंधाने के लिए उत्तम के भाई पलटू महतो की बीवी रात भर पंकज के घर में रही. इधर, घटना के बाद से ही हत्यारोपी अमर किशोर उर्फ भागू महतो व उत्तम महतो उर्फ मंटू महतो फरार हैं. उनका मोबाइल लगातार बंद आ रहा है. बाघमारा डीएसपी बहामन टूटी ने कहा कि दोनों का पहले भागना व फिर मोबाइल का बंद आना, संदेह को और गहरा रहा है. इससे पूर्व आज सुबह नौ बजे राजगंज थानेदार उमेश प्रसाद व कतरास थाने के अनि के बांदिया की मौजूदगी में पुलिस बल ने हत्या में प्रयुक्त हैंडमेड पिस्तौल बरामद किया. हथियार घटनास्थल की उत्तर दिशा में लगभग 50 फीट की दूरी पर नंदलाल साव की बाड़ी से बरामद हुआ. कतरास पुलिस का कहना है कि हमलावरों ने इसी पिस्तौल से मदन मोहन पांडेय के बड़े पुत्र पंकज कुमार पांडेय को गोली मारी व भागते वक्त फेंक गये. पिस्तौल की गोली वाला चैंबर गायब मिला.सड़क पर पत्थर बिछा किया जामआज सुबह साढ़े आठ बजे लगभग दो सौ की संख्या में ग्रामीणों व परिजनों ने राजगंज-कतरास मार्ग को जाम कर दिया. लगभग साढ़े छह घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा. वाहनों को रोक कर सड़क किनारे लगा दिया गया. सड़क पर पत्थर बिछा दिये गये थे. जाम की सूचना मिलने पर बाघमारा डीएसपी बाहमन टूटी, बरोरा थानेदार गजेंद्र पांडे, राजगंज थानेदार उमेश कुमार, रामकनाली थानेदार एस उरांव, तेतुलमारी थानेदार इम्तियाज अहसन सहित जिला मुख्यालय से महिला-पुरुष बल पहुंच गया. अपराह्न तीन बजे पुलिसिया मशक्कत व प्रशासनिक आश्वासन के बाद लोग माने और जाम हटा. जाम करनेवाले पंकज के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी, परिजन को 20 लाख रुपये मुआवजा देने व थाना प्रभारी के निलंबन की मांग कर रहे थे. जाम के दौरान कई बार लोग उत्तेजित हुए. बाघमारा डीएसपी बहामन टूटी ने उन्हें समझा-बुझा कर हटाने का प्रयास हुआ, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. कई बार हो-हंगामा भी हुआ. लोग राजगंज थानेदार से भिड़ गये. हालांकि थानेदार ने संयम का परिचय दिया. कुछ बुद्धिजीवियों ने उत्तेजित लोगों को समझा शांत कराया. रोड जाम के दौरान आक्रोशित भीड़ बार-बार पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारा लगा रही थी.सड़क पर शव रख प्रदर्शनदोपहर दो बजे के करीब पोस्टमार्टम करवाकर कतरास थानेदार सुषमा कुमारी पंकज के शव को लेकर धारकिरो स्थित आवास पहुंचीं. बाद में लोग बीच सड़क पर शव रख प्रदर्शन करने लगे. आंदोलनकारियों का कहना था कि तीन वर्ष पहले हुए निमाई महतो हत्याकांड के एक भी हत्यारे को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. ऐसे में पंकज के हत्यारों को पुलिस क्या पकड़ेगी. हो-हल्ला किया. धनबाद एसडीओ अनन्य मित्तल के निर्देश पर गोविंदपुर सीओ अनिल कुमार, बाघमारा डीएसपी बहामन टूटी मृतक के परिजनों से मिले. झामुमो नेता माना पाठक की मौजूदगी में वार्ता हुई. पुलिस-पब्लिक जनसहयोग समिति से 10 हजार रुपये नकद दाह-संस्कार के लिए दिये गये. सामाजिक सुरक्षा के बीस हजार रुपये, परिजन को प्रधानमंत्री आवास, पेंशन आदि सरकारी मदद का भरोसा अधिकारियों ने दिया. दर्जनों ग्रामीणों व परिजनों की ओर से दिये गये मांग पत्र पर पुलिस ने भरोसा दिया कि चौबीस घंटे के अंदर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. थानेदार के निलंबन का मामला वरीय पुलिस अधिकारियों के अधिकार क्षेत्र की बात है. उन्हें इससे अवगत कराया जायेगा. मुआवजा के लिए उच्चाधिकारी को पत्र भेजा जायेगा. वार्ता के बाद सड़क जाम हटा व शव की अंतिम यात्रा निकाली गयी. शाम में कतरास के कतरी नदी घाट पर मृतक का दाह-संस्कार कर दिया गया.बरामद खोखा केएफ 7.65 काबरामद देशी पिस्तौल मैगजीन लोड करने वाली है. बरामद खोखा केएफ 7.65 का है. जानकार बताते हैं कि इसमें करीब 5-6 गोली आसानी से लोड की जा सकती है. कतरास पुलिस ने बताया कि हत्यारे ने पंकज पांडेय को महज एक ही गोली सामने से मारी. गोली बायीं आंख की साइड में लग आर-पार हो गयी. हत्या के तरीके से उसकी गंभीरता का पता चलता है. जिस अंदाज में पंकज को गोली मारी गयी, उससे लगता है कि हत्यारा पंकज से काफी खिन्न था. उसने सिर में सटा कर गोली मारी. हालांकि हत्या में इसी हथियार का प्रयोग हुआ, इसकी पुष्टि एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगी. पुलिस फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की भी मदद लेने वाली है. याद रहे कि गुरुवार की शाम साढ़े छह बजे तीन बाइक सवार हमलावरों ने पंकज कुमार पांडेय को फोन कर उसे घर से बुलाया और गोली मार कर हत्या कर दी थी.तीन लोग हिरासत मेंकतरास पुलिस ने हत्याकांड के उद्भेदन के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें भागू महतो के दो मामा शंभु महतो व शिबू महतो को कांको स्थित उनके आवास से आज पूर्वाह्न 11 बजे उठाया गया. वहीं उत्तम महतो के भाई पलटू महतो को अपराह्न सवा तीन बजे हिरासत में लिया गया. पुलिस कार्रवाई के दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला. जब पुलिस पलटू को ले जा रही थी, पंकज पांडेय के माता-पिता ने कार्रवाई का विरोध किया. उनका कहना था कि पलटू महतो हत्या में शामिल नहीं हो सकता है. वह अच्छा आदमी है. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है.परिजन का रो-रोकर बुरा हालजाम के दौरान सड़क पर बैठे पंकज की मां चिंता देवी व पिता मदन मोहन पांडेय बार-बार बेहोश हो जा रहे थे. होश में आते ही पुत्र के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगते थे. बहन वीणा देवी व रीना देवी भी चीख-चीख कर कभी हत्यारों, तो कभी लचर पुलिस व्यवस्था को कोस रही थीं. पंकज के दोनों भाई, चाचा-चाची, मामा-मामी, मौसा-मौसी, फुआ-फूफा सहित अन्य का भी रो-रो कर बुरा हाल था. वार्ता में भाजपा नेता दीपनारायण सिंह, प्रणव तिवारी, मुखिया प्रतिनिधि बीरबल मंडल, अमर तिवारी, भोला तिवारी, महावीर दास, सुरेंद्र पांडे, सुपद महतो, लक्ष्मी महतो, पलटू महतो, मुकेश महतो, संतू महतो, सुखदेव महतो आदि शामिल थे.मृतक के भाई ने दर्ज करायी एफआइआरमृतक पंकज पांडेय के भाई राजकुमार पांडे (18) ने शुक्रवार की दोपहर बोकारो जेनरल अस्पताल में कतरास थानेदार सुषमा कुमारी के समक्ष बयान दिया. बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. राजकुमार के अनुसार, उसका बड़ा भाई पंकज पांडेय वाहन चलाकर देवघर से आया था. रोड किनारे वाहन खड़ा कर अपने मित्र भीमलाल महतो से बात कर रहा था. वह भी वहीं खड़ा होकर रीतलाल महतो से बात कर रहा था. कुछ देर बाद वह घर के अंदर चला गया. उसके पिता मदन पांडे पूजन के लिए घर से निकल रहे थे. इसी दौरान पिता ने देखा कि स्व. घूना महतो का पुत्र उत्तम महतो उर्फ मंटू महतो (32) तथा बलिराम महतो का पुत्र अमर किशोर महतो उर्फ भागू महतो (23) पंकज को पकड़े हुए हैं. वह कुछ कर पाते, उत्तम ने देशी पिस्तौल निकाल सिर में सटा कर उसके भाई को गोली मार दी. गोली मारने के बाद दोनों लाल रंग की बाइक से भाग निकले. राजकुमार के अनुसार, सरस्वती पूजा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान उत्तम व अमर से पंकज का झगड़ा हुआ था. उसी दौरान दोनों ने पंकज की हत्या की धमकी दी थी. कतरास पुलिस ने फर्दबयान के आधार पर कांड संख्या 251/17 पर धारा 302, 120बी/34/25 (1-बी) के तहत कांड अंकित कर लिया है. दोनों आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर हैं.5.20 बजे आया था आखिरी कॉलपंकज के मोबाइल का कॉल डिटेल्स पुलिस खंगाल रही है. देवघर से आने तथा हत्या से कुछ देर पूर्व उसके मोबाइल पर 5 बजकर 20 मिनट के करीब आखिरी कॉल आया था. उस नंबर का डिटेल्स पुलिस निकलवायी है. हत्यारोपियों के भी कॉल डिटेल निकाले गये हैं. पुलिस ने बताया कि कॉल डिटेल मंगवा लिया गया है. उसकी पड़ताल की जा रही है.कोटहत्या के कारणों की छानबीन चल रही है. मृतक व दोनों आरोपियों का कॉल डिटेल्स मंगवा लिया गया है. वेरीफाई की जा रही है. हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.सुषमा कुमारी, थानेदार, कतरास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें