23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार मुखिया पर कार्रवाई का निर्देश

स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन गंभीर है. समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.साथ ही गुणवत्तापूर्ण शौचालय निर्माण के निर्देश भी दिये जा रहे हैं. बावजूद कई पंचायत प्रतिनिधि शौचालय निर्माण में लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसी लापरवाही पर […]

स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन गंभीर है. समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.साथ ही गुणवत्तापूर्ण शौचालय निर्माण के निर्देश भी दिये जा रहे हैं. बावजूद कई पंचायत प्रतिनिधि शौचालय निर्माण में लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसी लापरवाही पर उपायुक्त ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
गिरिडीह. स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये जा रहे शौचालय निर्माण में अनियमितता की शिकायत मिलने पर डीसी उमाशंकर सिंह ने चार मुखिया के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
इनमें से गांडेय प्रखंड अंतर्गत झरकट्टा व बदगुंदा पंचायत के मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया, जबकि देवरी प्रखंड अंतर्गत चतरो व परसाटांड़ पंचायत के मुखिया की वित्तीय शक्ति स्वच्छ भारत मिशन में जब्त करने का आदेश दिया गया है. सोमवार को डीसी उमाशंकर सिंह ने समाहरणालय के सभाकक्ष में बीडीओ व मुखिया के साथ बैठक की. बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 42 पंचायतों में बनाये जा रहे शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी और 30 दिसंबर तक ओडीएफ वाले पंचायत में शौचालय निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने कहा कि जिन स्थानों पर मैटेरियल की कमी है, वहां संबंधित बीडीओ मेटेरियल उपलब्ध करायेंगे.
किसी भी हालत में शौचालय निर्माण कार्य बाधित नहीं होना चाहिए. डीसी ने कहा कि पूरे जिले के सभी 358 पंचायत में शौचालय निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने 30 नवंबर तक पंचायत स्तर पर सर्वे करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी किरण कुमारी पासी, डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह, खोरीमहुआ एसडीओ रविशंकर विद्यार्थी, डीपीआरओ सुकेशणी करकेट्टा, कार्यपालक दंडाधिकारी, महेंद्र रविदास, पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर, यूनिसेफ के जिला सलाहकार अश्विनी तिवारी, जिला परामर्शी सुमन कुमारी समेत बीडीओ व मुखिया मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें