गिरिडीह : लगातार बारिश से किसान एक तरफ जहां खेत में तैयार फसलों की कटाई नहीं कर पा रहे हैं, वहीं दूसरी और खलिहान भी तैयार नहीं हो पा रही है. जिन किसानों ने आलू का बीज बोया था, वह नष्ट हो गया है, वहीं जो तैयारी कर रहे थे वे जमीन गीली हो जाने बीज लगा नहीं पा रहे हैं. बैगन, गोभी, टमाटर आदि के गए पौधे पानी में सड़ रहे हैं.
किसानों का कहना है कि गत 10 अक्तूबर को बारिश से उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है. खेत खलिहानों में जमा पानी अबतक नहीं सूख पाया है. खेतों में धान की फसल पक चुकी है. खासकर टांड व ऊपर के खेतों में लगी फसलें पूरी तरह से पक चुकी है. इन फसलों की कटाई कर खेत से अब उसे खलिहान तक पहुंचाना है,लेकिन जमीन गीली होने के कारण खलिहान भी नहीं बन पा रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला उप परियोजना पदाधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि इस बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है. सर्वाधिक नुकसान आलू की खेती हो रहा है. समय पर आलू नहीं लग पा रहा है. किसान बारिश रुकने और जमीन सूखने की प्रतीक्षा में बैठे हैं. तत्काल गीली जमीन नहीं सूखी तो किसानों को भारी क्षति पहुंचेगी.