28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरातात्विक धरोहर व संरक्षण पर संगोष्ठी

गिरिडीह : राज्य सरकार के पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा राज्य संग्रहालय रांची के तत्वावधान में बुधवार को नगर भवन में संगोष्ठी व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का विषय था ‘झारखंड के पुरातात्विक धरोहर एवं उसका संरक्षण’. इसी विषय पर भाषण, चित्रांकन एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी. […]

गिरिडीह : राज्य सरकार के पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा राज्य संग्रहालय रांची के तत्वावधान में बुधवार को नगर भवन में संगोष्ठी व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का विषय था ‘झारखंड के पुरातात्विक धरोहर एवं उसका संरक्षण’. इसी विषय पर भाषण, चित्रांकन एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
उद्घाटन संत जेवियर्स रांची के प्रो. डॉ कमल कुमार, बेंगाबाद प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश प्रसाद, कैरियर कैंपस के निदेशक राजेश सिन्हा, महेश्वर नाथ सहाय आदि ने संयुक्त रूप से किया. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य कर जमकर तालियां बटोरी. अतिथियों ने झारखंड के पुरातात्विक धरोहर एवं उनके संरक्षण पर विस्तार से जानकारी दी.
राजेश सिन्हा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों का संपूर्ण विकास होता है. मौके पर दिंगबर पांडेय, संगीता देवी, घनश्याम गोस्वामी, श्यामदेव राय, महेंद्र वर्मा, दीप्ति कुमारी, सुबोध कुमार, धीरज कुमार, अभय कुमार, सुमन कुमार, प्रवीण कुमार, नरेंद्र कुमार, राजेंद्र प्रसाद, मंजू दाराद आदि थे.
चित्रांकन : ग्रुप ए में मनीषा राणा प्रथम, संजू कुमार दास द्वितीय, शुभम विश्वकर्मा तृतीय स्थान पर रहे. राजकुमार साव, सोनल, रोशन गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार मिला. ग्रुप बी में गौतम सागर राणा प्रथम, कुमारी सिमरन द्वितीय व सोनी कुमारी तृतीय, छोटू कुमार दास चतुर्थ व अनुष्का शर्मा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
भाषण प्रतियोगिता : ग्रुप ए में रूपा कुमारी प्रथम, श्रेया कुमारी द्वितीय, नुपूर कुमारी तृतीय व बादल राजवैद्य को सांत्वना पुरस्कार. ग्रुप बी में प्रिया कुमारी प्रथम, शशांक कुमार द्वितीय, रिजवान अंसारी तृतीय तथा मंजीत कुमार वर्मा व सोनी कुमारी को सांत्वना पुरस्कार मिला.
निबंध प्रतियोगिता : ग्रुप ए में गोविंद रविदास प्रथम, पिंटू कुमार शर्मा द्वितीय व रोहित ओझा तृतीय तथा अभिषेक यादव व दिगंबर कुमार को सांत्वना पुरस्कार. ग्रुप बी में अनन्या राज प्रथम, नेहा कुमारी द्वितीय, सचिन लाल वर्मा तृतीय तथा अनिल कुमार यादव व संजना लहेरी को सांत्वना पुरस्कार मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें