Advertisement
विस्फोटक बरामदगी में अज्ञात पर प्राथमिकी
जमुआ : जमुआ थाना इलाके के चचघरा जंगल से रविवार की रात विस्फोटक बरामदगी मामले में थाना प्रभारी केदारनाथ प्रसाद के आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी ने कहा है कि गुप्त सूचना मिली थी कि चचघरा जंगल में विस्फोटक छिपा कर रखे गये हैं. इसकी सूचना वरीय पुलिस […]
जमुआ : जमुआ थाना इलाके के चचघरा जंगल से रविवार की रात विस्फोटक बरामदगी मामले में थाना प्रभारी केदारनाथ प्रसाद के आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
थाना प्रभारी ने कहा है कि गुप्त सूचना मिली थी कि चचघरा जंगल में विस्फोटक छिपा कर रखे गये हैं. इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गयी. इसके बाद एएसपी दीपक कुमार व सीआरपीएफ 7वीं बटालियन उप कमांडेंट अनिल कुमार के साथ क्यूआरटी के सशस्त्र जवान पहुंचे और चचघरा के जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान जंगल में चार कार्टून मिले.
इनमें से तीन कार्टून में डेटोनेटर व एक कार्टून में पावर जेल मिला. कुल 700 डेटोनेटर और 541 पीस पावर जेल मिले. उन्होंने कहा कि संभवत: पत्थर तोड़ने के लिए किसी अज्ञात व्यक्ति ने विस्फोटक छिपा कर रखे थे. थाना प्रभारी श्री प्रसाद ने कहा कि विस्फोटक रखनेवाले की पहचान की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement