23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में सदस्यों ने दिये कई सुझाव

डुमरी /निमियाघाट. इधर ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित बैठक में सदस्यों ने अपना-अपना सुझाव भी दिया. लोगों ने आपसी सौहार्द से दोनों पर्व मनाने की बात कही. बुधवार को डुमरी थाना और निमियाघाट थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. डुमरी में आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता प्रभारी बीडीओ राहुल देव और निमियाघाट […]

डुमरी /निमियाघाट. इधर ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित बैठक में सदस्यों ने अपना-अपना सुझाव भी दिया. लोगों ने आपसी सौहार्द से दोनों पर्व मनाने की बात कही. बुधवार को डुमरी थाना और निमियाघाट थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. डुमरी में आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता प्रभारी बीडीओ राहुल देव और निमियाघाट थाना परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी रविंद्र कुमार पांडेय ने की. बैठक में प्रमुख यशोदा देवी, पुलिस निरीक्षक विरेंद्र राम, डुमरी थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह, निमियाघाट थाना प्रभारी विनोद उरांव की मौजूदगी में कहा गया कि शांति भंग करने की कोशिश करनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी.
मौके जिप सदस्य भोला सिंह, बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष लाल मोहन महतो, मुखिया अजित माथुर, दशरथ महतो, सद्दीक अंसारी, पार्वती देवी, डलेश्वर गोप, गिरजा शंकर महतो, जलील अंसारी, महावीर सिंह, शंभु सिंह, दामोदर सेठ, पवन कुमार वर्णवाल, बबलू कुमार, डालो राम महतो, गौरी शंकर माथुर, अरुण भदानी, मुमताज अंसारी, इदरीश अंसारी, दौलत राम, नूर मोहम्मद, सहदेव प्रसाद आदि उपस्थित थे.
तिसरी. तिसरी थाना में थाना प्रभारी मनोज कुमार की अगुआई में शांति समिति सदस्यों की बैठक हुई. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है. लोग सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्वमनाएं. मौके पर किशुन यादव, बालमुकुंद राम, संतोष सिंह, राजेंद्र साव, मो. इब्राहिम, मो. नईम समेत कई लोग उपस्थित थे.
बिजली का कनेक्शन लें पूजा समितियां : एसडीओ
गिरिडीह. झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड के एसडीओ विशाल शंकर ने पूजा समितियों से बिजली का कनेक्शन लेकर ही पूजा पंडाल में बिजली का उपयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी पूजा समितियों को सुरक्षात्मक कदम उठाने का सुझाव दिया गया है. कहा गया है कि वे एचटी और एलटी लाइन से निर्धारित दूरी बनाये रखें.
पुरानी वायरिंग को चेक करा लें. ताकि अप्रिय घटना न घटे. उन्होंने कहा कि पूजा समितियां बिजली का अस्थायी कनेक्शन ले लें. उन्होंने ठेला वालों से भी अस्थायी कनेक्शन लेकर बिजली जलाने की अपील की. कहा किसी भी स्थिति में बिजली की चोरी नहीं होने दी जायेगी. बिजली चोरी करते पकड़ाने पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें