Advertisement
महिला अत्याचार के खिलाफ एपवा का मार्च
भाजपा सरकार पर साधा निशाना राजधनवार : महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार, बलात्कार व हत्या की घटनाओं के खिलाफ धनवार में सोमवार को एपवा की महिलाओं ने प्रतिवाद मार्च किया. नेत्री जयंती चौधरी, रेखा अग्रवाल व कौशल्या दास के नेतृत्व में मार्च के बाद गांधी चौक में नुक्कड़ सभा की गयी वक्ताओं ने दुमका में […]
भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजधनवार : महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार, बलात्कार व हत्या की घटनाओं के खिलाफ धनवार में सोमवार को एपवा की महिलाओं ने प्रतिवाद मार्च किया. नेत्री जयंती चौधरी, रेखा अग्रवाल व कौशल्या दास के नेतृत्व में मार्च के बाद गांधी चौक में नुक्कड़ सभा की गयी
वक्ताओं ने दुमका में आदिवासी युवती के साथ सामूहिक बलात्कार, पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या, राम-रहीम जैसे ढोंगी बाबाओं द्वारा महिलाओं के यौन शोषण, धनवार के मानोडीह में तीन दिन पूर्व मां-बेटी की संदेहास्पद मौत और मायके वालों को बताये बिना लाश जलाने के प्रयास पर सवाल खड़े किये तथा महिला सुरक्षा को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर प्रहार किया. माले नेता किशोरी अग्रवाल ने भाजपा सरकार को शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था दे पाने में फेल बताया. कहा कि झारखंड की बदहाली दुनिया देख रही है. यहां लाश को कंधे पर ढोया जा रहा है.
50 रुपये नहीं रहने पर लोग इलाज से वंचित हो रहे हैं. सरकार को गरीब, मजदूर, किसान व महिला विरोधी बताते हुए इसके खिलाफ गोलबंदी के साथ आवाज बुलंद करने का आह्वान किया गया. कार्यक्रम में चांदनी खातून, मुन्नी देवी, सुदामा देवी, सुनीता देवी, पुष्पा देवी, कौशल्या देवी, बेबी देवी, मनोरम देवी, चमेली देवी समेत कई महिलाओं ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement