Advertisement
मुखिया समेत नौ लोग नामजद
मामला नईटांड़ में तीन मवेशियों की हत्या के बाद हंगामा का बेंगाबाद : शनिवार को नईटांड़ में तीन मवेशियों की हत्या के बाद मचे बवाल के दौरान बड़ियाबाद निवासी पेरू मियां के घर पर हमला किये जाने के आरोप में स्थानीय मुखिया सोमर दास समेत नौ लोगों को नामजद किया गया है. प्राथमिकी रविवार की […]
मामला नईटांड़ में तीन मवेशियों की हत्या के बाद हंगामा का
बेंगाबाद : शनिवार को नईटांड़ में तीन मवेशियों की हत्या के बाद मचे बवाल के दौरान बड़ियाबाद निवासी पेरू मियां के घर पर हमला किये जाने के आरोप में स्थानीय मुखिया सोमर दास समेत नौ लोगों को नामजद किया गया है.
प्राथमिकी रविवार की रात को पेरू मियां का फर्द बयान बेंगाबाद थाना पहुंचने के बाद दर्ज की गयी है. कांड संख्या 315/17 में पेरू ने मुखिया सोमर के अलावा सुखदेव यादव, पंकज यादव, पियारी महतो, विजय यादव, मोहन हाजरा, भोला मियां, जब्बार मियां, मो अजहर को नामजद किया है. सभी पर घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाया गया है.
पशु हत्या में पशुपालन पदाधिकारी ने दर्ज करायी प्राथमिकी : इधर, प्रतिबंधित पशु की हत्या को लेकर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी जय आनंद सिंह के आवेदन पर नईटांड़ निवासी रहमान मियां, पाचु मियां, छक्कु मियां और लालो मियां के विरुद्ध बेंगाबाद थाना में कांड संख्या 314/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. झाररखंड गोवंश पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम 2005 के तहत उक्त आरोपियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है
शीघ्र होगी आरोपियों की गिरफ्तारी : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने कहा नईटांड़ व बड़ियाबाद में हुए बवाल के बाद अब तक बेंगाबाद थाना में दो प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. आरोपियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement