गिरिडीह : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह की ओर से सदर प्रखंड की करहरबारी पंचायत के कुसुमाटांड़ सामुदायिक भवन में कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का अायोजन किया गया.
कार्यक्रम में सत्यम फाउंडेशन के सचिव दिलीप कुमार ने ग्रामीणों के बीच 300 पौधा वितरण किया. पैनल अधिवक्ता राजकिशोर कुशवाहा ने पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी. परिवार कल्याण समिति के सदस्य हीरा देवी ने करमा पर्व की महत्ता बतायी. पैनल अधिवक्ता विपिन कुमार यादव ने कहा कि लोगों को कानून की जानकारी आवश्यक है.
शिवशंकर गोप ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के लिए पौधरोपण व उनका संरक्षण जरूरी है. इस दौरान नौ सितंबर को व्यवहार न्यायालय गिरिडीह में आहूत लोक अदालत की भी जानकारी दी गयी. कार्यक्रम को मनोज कुमार सिन्हा, उदय मोहन पाठक, अरुण कुमार, मुखिया जामिन किस्कू, मुमताज अंसारी, पीएलवी कामेश्वर कुमार, अशोक कुमार वर्मा, सुनील कुमार, जयप्रकाश वर्मा आदि ने संबोधित किया.