22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में 18 हजार शक्षिकों की होगी बहाली : शिक्षा मंत्री

गिरिडीह : राज्य की स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की मंत्री नीरा यादव ने कहा कि सरकार राज्य में शीघ्र ही 18 हजार शिक्षकों की बहाली करेगी. विभाग के स्तर से इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दूसरे चरण में सरकार दस हजार शिक्षकों को बहाल कर विभिन्न स्कूलों में नियुक्त करेगी. यह बातें शिक्षा […]

गिरिडीह : राज्य की स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की मंत्री नीरा यादव ने कहा कि सरकार राज्य में शीघ्र ही 18 हजार शिक्षकों की बहाली करेगी. विभाग के स्तर से इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दूसरे चरण में सरकार दस हजार शिक्षकों को बहाल कर विभिन्न स्कूलों में नियुक्त करेगी.

यह बातें शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने सोमवार को नगर भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जिस स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, वहां अतिरिक्त क्लास लेने के लिए शिक्षक बहाल किये जायेंगे. प्रधानमंत्री के कैशलेस अभियान को बढ़ावा देने के लिए सरकार हरसंभव कार्य कर रही है. डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए सरकार कटिबद्ध है.

ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी वैसी महिलाएं जो पति पर निर्भर रहती है, उसे आर्थिक रूप से मजबूत किया जा रहा है. महिलाओं को मुर्गी व बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि सभी गांवों में गुणवत्तापूर्ण शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. गांवों को नशामुक्त करने के लिए सरकार हरसंभव उपाय कर रही है. स्वरोजगार को बढ़ावा देना सरकार का मुख्य उद्देश्य है. सखी मंडल से जुड़ी महिलाएं ही स्कूलों में बच्चों को ड्रेस उपलब्ध करायेगी और सखी मंडल को ही अंडा व सब्जी आपूर्ति करने की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी.

शौचालय निर्माण में अगर शिकायतें आयी तो दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि अब लाभुकों के खाते में ही विकास योजनाओं की राशि दी जायेगी. साइकिल की राशि बच्चों के खाते में भेजी जायेगी. साथ ही रसोइया को भी उनके खाते में पारिश्रमिक का भुगतान किया जायेगा. मौके पर स्थानीय विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी व डीडीसी किरण कुमारी पासी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें