Advertisement
धनवार व बगोदर से 94 ऊंट जब्त
धनवार में विवाद के निपटारे को ले हुई बैठक राजधनवार/डोरंडा. धनवार के घोड़थंबा रैनिटांड़ में सोमवार रात करीब 11 बजे खोरीमहुआ एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी व एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में 4-5 थानों की पुलिस ने 80 ऊंट जब्त किये. वहीं बगोदर के हेसला से भी पुलिस ने 14 ऊंट जब्त किये हैं. उधर […]
धनवार में विवाद के निपटारे को ले हुई बैठक
राजधनवार/डोरंडा. धनवार के घोड़थंबा रैनिटांड़ में सोमवार रात करीब 11 बजे खोरीमहुआ एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी व एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में 4-5 थानों की पुलिस ने 80 ऊंट जब्त किये. वहीं बगोदर के हेसला से भी पुलिस ने 14 ऊंट जब्त किये हैं. उधर मंगलवार सुबह घोड़थंबा में ऊंट जब्त होने की खबर फैली तो लोगों की भीड़ भी जमा होने लगी.
समुदाय विशेष के विरोध को देखते हुए मंगलवार की सुबह मामले को लेकर बैठक की गयी. खोरीमहुआ एसडीओ, एसडीपीओ, सदर डीएसपी पीके मिश्रा, बीडीओ प्यारेलाल, सीओ शशिकांत सिंकर की अगुआई में धनवार में आयोजित बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि आपकी भावना से उच्च पदाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा तथा पूरा सहयोग किया जायेगा. इस पर उक्त समुदाय के लोगों ने भी प्रशासन को सहयोग करने का भरोसा दिया, लेकिन यह भी घोषणा की यदि हमारी धार्मिक भावना की कद्र नहीं हुई तो हम किसी भी जीव की कुर्बानी नही देंगे और काला बिल्ला लगाकर नमाज अदा करेंगे. साथ ही क्षेत्र में मार्च करेंगे.
लोगों ने ऊंट को रैनिटांड़ में रहने देने का आग्रह किया.
ये थे मौजूद : बैठक में अहमद राजा, डॉ जावेद, शफीक अंसारी, मकसूद आलम , अब्बास रिजवी, डब्बू मियां, कायम अंसारी, मो. शाहनवाज, कमरुल होदा, वारिस अली, मंजूर अंसारी, सबदर अली, अब्दुल गफूर, मौलाना इलियास, सागिर अंसारी, सजरुल अंसारी, अनवर अली, सिराज अंसारी, जिब्राइल अंसारी, मुस्तकीम अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे.
मांगे गये हैं कागजात : एसडीपीओ
एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि ऊंट कहां से लाया जा रहा था और कहां ले जाया जा रहा है, इसकी जानकारी अब तक नहीं दी गयी है. साथ ही जानवरों के परिवहन से संबंधित कागजात की मांग की गयी है, लेकिन अब तक कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया है. उन्होंने बताया कि कोई वैध कागजात नहीं दिखाने की स्थिति में पशु तस्करी के साथ-साथ पशु क्रूरता निरोधक अधिनियम के उल्लघंन का मामला बनता है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
छानबीन में जुटी बगोदर पुलिस
इधर, बगोदर पुलिस ने सोमवार की देर शाम को एक ट्रक से ले जा रहे 14 ऊंट को थाना क्षेत्र के जीटी रोड हेसला के पास से जब्त किया. इस संबंध में बगोदर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि कुल 14 ऊंट जब्त किया गया है़
मामले को लेकर वादी नीरू गुप्ता के बयान पर बगोदर थाना में ट्रक (एमपी09-6129) के मालिक, ट्रक चालक व ऊंट व्यापारी को अभियुक्त बनाया गया है़ मामले की छानबीन बगोदर पुलिस द्वारा की जा रही है. 15 दिन पूर्व भी सरिया थाना क्षेत्र के चिचाकी-चौधरीबांध के पास से ऊंट जब्त किया गया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement