प्रभु के चरणचिह्न का जलाभिषेक
Advertisement
पारसनाथ में धूमधाम से मना मोक्ष कल्याणक महोत्सव
प्रभु के चरणचिह्न का जलाभिषेक मधुबन. जैनियों के तीर्थस्थल पारसनाथ पर्वत में सोमवार को तीर्थंकर भगवान श्रेयांशनाथ स्वामी का मोक्ष कल्यानक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. सुबह प्रभु के मोक्ष स्थल पर बने टोंक की साफ सफाई कर टोंक में विराजमान प्रभु के चरणचिह्न का जल व पंचामृत से अभिषेक किया गया. इसके बाद पूजा-अर्चना […]
मधुबन. जैनियों के तीर्थस्थल पारसनाथ पर्वत में सोमवार को तीर्थंकर भगवान श्रेयांशनाथ स्वामी का मोक्ष कल्यानक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. सुबह प्रभु के मोक्ष स्थल पर बने टोंक की साफ सफाई कर टोंक में विराजमान प्रभु के चरणचिह्न का जल व पंचामृत से अभिषेक किया गया. इसके बाद पूजा-अर्चना कर टोंक का वंदन किया गया.
टोंक के शिखर पर लगे शिखर ध्वज की बदली कर निर्वाण लाडू चढ़ाकर परिदक्षणा की गयी,पूजा विधान के बाद टोंक पर शांति विधान व शांति धारा भी किया गया. मौके पर नीलकंठ महतो, संजय मिश्रा, प्रशांत सराक, अशोक जैन, प्रदीप सराक, मधु सराक, शम्भू महतो, नकुल महतो, भागीरथ महतो, महावीर सोगानी, नंदकिशोर महत़ो, रूपलाल महतो, सोनाराम मांझी, बुधन मांझी, नवनीत मिश्रा, ठाकुर सिंह, देवनारायण महतो, नेहरू तुरी, सूरज तुरी, खेमलाल महतो, हुलास महतो, मीतलाल महतो, सेवाराम महतो, बिरबल मंडल, नारायण महतो, जगरनाथ महतो, मनोहर यादव आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement