21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम भोले को जलाभिषेक करने उमड़ी आस्था

जिले के शिवालयों और मंदिरों में भक्तों का सैलाब, चारों और भगवान शिव के गीत, बोल-बम के जयकारे यह नजारा सोमवार को शहर से गांव तक रहा. सावन पूर्णिमा और अंतिम सोमवारी के संयोग ने भक्तों का उत्साह और बढ़ा दिया था. श्रद्धालुओं ने नदी-जलाशयों से जल उठाकर बाबा भोले का जलाभिषेक किया. गिरिडीह : […]

जिले के शिवालयों और मंदिरों में भक्तों का सैलाब, चारों और भगवान शिव के गीत, बोल-बम के जयकारे यह नजारा सोमवार को शहर से गांव तक रहा. सावन पूर्णिमा और अंतिम सोमवारी के संयोग ने भक्तों का उत्साह और बढ़ा दिया था. श्रद्धालुओं ने नदी-जलाशयों से जल उठाकर बाबा भोले का जलाभिषेक किया.
गिरिडीह : शहर के मंदिरों में सोमवार अल सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. हर-हर महादेव से पूरा इलाका गूंजता रहा. शहर के बरगंडा स्थित विश्वनाथ मंदिर, बरमसिया के शिव शक्ति घाट का शिवालय, कचहरी रोड के महावीर मंदिर, टावर चौक का पंचमदिर, कोलडीहा का बाबा अमरनाथ मंदिर, पुलिस लाईन का शिवमंदिर, साई धाम का शिवालय समेत शहर से बाहर के शिवालय पचंबा के नर्मदा धाम, पपरवाटांड का शिवालय, बनियाडीह का शिवालय और बाबा दुखहरण धाम में आस्था उमड़ पड़ी. इन शिवालयों में सुरक्षा की व्यवस्था नहीं रहने से काफी परेशानी हुई. शहर से सटे सोनबाद के बाबा नर्मदेश्वर धाम में भी शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया. इसके अलावा मोतीलेदा, केंदुआगडहा, बारासोली आदि शिवालयों में भी शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया.
शिवशक्ति घाट में हुआ रूद्राभिषेक : इधर शिवशक्ति घाट पूजा समिति ने शिवशक्ति घाट शिवालय में रूद्राभिषेक कार्यक्रम किया गया. सुबह आठ बजे से चले इस कार्यक्रम के बाद रात के करीब 8 बजे से शिव भक्ति जागरण का कार्यक्रम किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें