Advertisement
नक्सलियों का शहीद सप्ताह शुरू, पुलिस अलर्ट
पारसनाथ से लेकर सीमावर्ती इलाके में पुलिस का सघन छापामारी अभियान गिरिडीह : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का शहीद सप्ताह शुरू हो गया है. 28 जुलाई से लेकर अगस्त की मध्य रात्रि तक चलने वाले इस शहीद सप्ताह को देखते हुए गिरिडीह पुलिस हाई अलर्ट पर है. एसपी अखिलेश बी वारियर ने सभी एसडीपीओ व […]
पारसनाथ से लेकर सीमावर्ती इलाके में पुलिस का सघन छापामारी अभियान
गिरिडीह : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का शहीद सप्ताह शुरू हो गया है. 28 जुलाई से लेकर अगस्त की मध्य रात्रि तक चलने वाले इस शहीद सप्ताह को देखते हुए गिरिडीह पुलिस हाई अलर्ट पर है.
एसपी अखिलेश बी वारियर ने सभी एसडीपीओ व थानेदारों को नक्सली गतिविधि की जानकारी एकत्रित करने का निर्देश दे रखा है. वहीं सीआरपीएफ के साथ नक्सल अभियान भी तेज कर दिया गया है. पारसनाथ के इलाके में सीआरपीएफ, जिला पुलिस, एसटीएफ व कोबरा के जवानों को छापामारी में लगाया गया है. वहीं बिहार के जमुई-नवादा की सीमा से सटे बेंगाबाद, देवरी, तिसरी, लोकाय, गावां, भेलवाघाटी थाना इलाके में भी एलआरपी चलायी जा रही है. सीमा से सटे इलाके में बिहार की ओर से भी बिहार पुलिस व सीआरपीएफ को सर्च अभियान में लगाया गया है.
खूनी रहा है शहीद सप्ताह
नक्सलियों का शहीद सप्ताह के दौरान अमूमन नक्सली संगठन शहीद वेदी पर माल्यार्पण करने के अलावा जंगलों में कार्यक्रम का भी आयोजन करते हैं. पूर्व में भी हिंसक वारदातों को अंजाम दिया जाता रहा है. तीन अगस्त 2010 को गिरिडीह-डुमरी पथ के पीरटांड़ थाना इलाके के पांडेयडीह के समीप नक्सलियों ने गोड्डा से रांची जा रही एसआइएस सुरक्षा कंपनी के वाहन को लैंड माइंस विस्फोट कर उड़ा दिया था. इस घटना में एसआइएस के पांच कर्मियों की मौत हो गयी थी. इसके अलावा इस सप्ताह के दौरान इलाके में पुलिस विरोधी पोस्टर चिपकाने, पर्चा बांटने का काम भी नक्सली संगठन करते रहे हैं.
पूरी तरह चौकस है पुलिस: एएसपी
एएसपी अभियान दीपक कुमार ने बताया कि नक्सलियों के शहीद सप्ताह को लेकर पुलिस पूरी तरह चौकस है. इलाके में निरंतर छापामारी अभियान चल रहा है. नक्सलियों की गतिविधि की जानकारी मिलते ही कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement