Advertisement
लेवी के 2.20 लाख के साथ नक्सली गिरफ्तार
भाकपा माओवादी संगठन का सक्रिय सदस्य है विपिन मंडल पीरटांड़ के बोड़ापहरी स्थित घर से हुई गिरफ्तारी बैनर, तीन मोबाइल व लैपटॉप बरामद पीरटांड़ : गिरिडीह पुलिस ने नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य निर्मल मंडल उर्फ होरिल उर्फ विपिन मंडल को पकड़ा है. पीरटांड़ के खुखरा थाना क्षेत्र के बोड़ापहरी स्थित उसके घर […]
भाकपा माओवादी संगठन का सक्रिय सदस्य है विपिन मंडल
पीरटांड़ के बोड़ापहरी स्थित घर से हुई गिरफ्तारी
बैनर, तीन मोबाइल व लैपटॉप बरामद
पीरटांड़ : गिरिडीह पुलिस ने नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य निर्मल मंडल उर्फ होरिल उर्फ विपिन मंडल को पकड़ा है. पीरटांड़ के खुखरा थाना क्षेत्र के बोड़ापहरी स्थित उसके घर से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. विपिन के पास से लेवी का 2.20लाख रुपये, तीन मोबाइल, बैनर और लैपटॉप बरामद किया गया है.
प्रभारी एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा के निर्देश पर एएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में पारसनाथ इलाके में नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस व सीआरपीएफ की कई टीम इलाके को सर्च कर रही है. सूचना पर पुलिस व सीआरपीएफ की टीम खुखरा थाना प्रभारी अनिल उरांव, अनि लुइस मिंज, सीआरपीएफ व टुंडी सीआरपीएफ के साथ बोड़ापहाड़ी इलाके में पहुंची. पुलिस व सीआरपीएफ की टीम ने विपिन के घर में छापेमारी कर उसे उसे गिरफ्तार किया.
2011 में जा चुका है जेल
थाना प्रभारी श्री उरांव ने बताया कि विपिन नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य है और मुख्यत: संगठन के लिए इलाके में प्रचार-प्रसार करने, बैनर-परचा टांगने व लेवी वसूली करने का काम करता है. वर्ष 2011 में नक्सली परचा-बैनर के साथ विपिन को मुफस्सिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बताया कि लेवी का पैसा विपिन को किसने दिया था, इसकी भी पड़ताल की जा रही है.
नुनूचंद को पहुंचाना था लेवी का पैसा
खुखरा थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि पुख्ता सूचना मिली थी कि विपिन के पास लेवी का पैसा है और वह अपने घर में ही छिपा हुआ है. इसी सूचना पर उसे पकड़ा गया और उसके पास से लेवी की राशि भी बरामद की गयी. यह राशि कुख्यात नक्सली नुनूचंद महतो को देने के लिए रखी गयी थी. बताया कि विपिन के पास से लैपटॉप भी मिला है, जिसे उसने घर के अंदर छिपा कर रखा था. लैपटॉप में क्या है इसकी पड़ताल की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement