21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे को छिपाकर रखने वाला गिरफ्तार

नगर थाना इलाके के पचंबा से किराना व्यवसायी प्रकाश फांगेडिया के पुत्र तनय का अपहरण करनेवाले गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. हालांकि, तनय की बरामदगी हो चुकी है. इसमें उसके चचेरे भाई समेत दो की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है. सोमवार को पुलिस ने गिरोह के उस सदस्य को […]

नगर थाना इलाके के पचंबा से किराना व्यवसायी प्रकाश फांगेडिया के पुत्र तनय का अपहरण करनेवाले गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. हालांकि, तनय की बरामदगी हो चुकी है. इसमें उसके चचेरे भाई समेत दो की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है. सोमवार को पुलिस ने गिरोह के उस सदस्य को गिरफ्तार किया है, जिसने उसे छिपाकर रखा था.
गिरिडीह : नगर थाना इलाके के पचंबा निवासी तनय फांगेड़िया(12) के अपहरण करनेवाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने पकड़ा है. नगर पुलिस ने जमुई जिले(बिहार) के चंद्रमंडी थाना इलाके के छोटकी डांडी गांव निवासी नागेश्वर पासवान उर्फ नागो (पिता लालधारी पासवान) को गिरफ्तार किया है. अपहृत तनय को नागो ने ही छिपाकर रखा था. यह जानकारी मंगलवार को डीएसपी मुख्यालय वन प्रमोद कुमार मिश्रा ने नगर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
श्री पांडेय ने बताया कि 29 जून को तनय का अपहरण करने के बाद अपहर्ताओं ने उसे 30 जून को नागेश्वर को ही सौंपा था. 30 जून से लेकर 5 जून तक तनय नागेश्वर के ही कब्जे में था. पुलिस दबिश के कारण 6 जून को अपराधियों ने तनय को देवघर के जसीडीह में छोड़ दिया. इधर, उसकी बरामदगी के बाद पुलिस लगातार छापामारी कर रही थी, पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सोमवार को नगर थाना के पुअनि श्रीनिवास कुमार ने जमुई पुलिस के साथ छापामारी कर नागो को उसके घर से दबोच लिया.
सात लाख मिलने का दिया गया था भरोसा: पुलिसिया पूछताछ में नागो ने बताया कि अपहरण के बाद तनय को उसके पास लाया गया. इस दौरान झाम सिंह व पिंटू पांडेय ने उससे कहा कि इस अपहरण में मोटी राशि मिलेगी और उसे 7-8 लाख रुपये दिये जायेंगे, लेकिन उसे कुछ नहीं मिला. जब तनय को रिहा कर दिया गया और झाम से संपर्क किया तो कहा गया कि इस कांड में 15 हजार का नुकसान हो गया और उसे कुछ नहीं मिला.
जल्द पकड़ा जायेगा पिंटू व झाम: डीएसपी ने बताया कि नागो ने इस घटना में संलिप्तता स्वीकार की है और उसे जेल भेजा जाएगा. वहीं कांड में शामिल पिंटू पांडेय व झाम सिंह समेत अन्य अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस प्रेस वार्ता में पुअनि श्रीनिवास कुमार भी मौजूद थे.
कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है नागो
डीएसपी श्री मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया नागो पुराना अपराधी है. पूछताछ में उसने आधा दर्जन से अधिक चोरी के मामलों में संलिप्तता स्वीकार की है. पिछले वर्ष दिसंबर माह में नागो जमुई जेल में बंद था. इसी जेल में उसकी मुलाकात अपहरण गिरोह चला रहे झाम सिंह व धर्मा से हुई. नागो झाम के वार्ड में ही बंद था. झाम ने उसे अपने गिरोह में शामिल करने का भरोसा दिलाया था. जनवरी में नागो जेल से रिहा हुआ और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में जुट गया.
चचेरे भाई समेत तीन की हो चुकी है गिरफ्तारी
डीएसपी श्री मिश्रा ने बताया कि सबसे पहले तनय के अपहरण में शामिल उसके चचेरे भाई आयुष फांगेड़िया को पकड़ा गया. उससे पूछताछ के बाद बिहार के एक नाबालिग को पकड़ा गया, जो पहले पचंबा में ही रहता था.
पूछताछ में पूरे गिरोह का खुलासा हो गया. इस अपहरण को अंजाम देने में पंचबा गिरिडीह निवासी पिंटू पांडेय, जमुई के लक्ष्मीपुर के कुख्यात झाम सिंह उर्फ सतेंद्र पासवान, खैरा के महेश साव, धर्मा व नागो का नाम सामने आया. तनय की सकुशल बरामदगी के बाद भी अपराधियों को पकड़ने के लिए निरंतर छापामारी जारी रही और नागो को पकड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें